भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पवाड़ा / तुलसी रमण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(इसी सदस्य द्वारा किये गये बीच के 4 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
 
}}
 
}}
 
<poem>
 
<poem>
बहुत डर लगता है मित्र
+
आओ चले उस गाँव
पहाड़ की कोई पसली जब टूटकर
+
जहाँ झड़ते अनायास
ढलानो से लुढ़कती चली जाती है
+
पके फल - डाल-डाल छाँव- छाँव
आँखें बंद कर लेता हूं
+
चलो जीयें उस पेड़ की छाँव
जब कोई देवदार
+
जिसका वह एक फल
औंधे मुंह गिरता है
+
‘झाँणों- मनसा’  ने
राजमार्ग अवरुद्ध हो जाता है
+
चखा था आधा-आधा
स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं
+
रह गए थे देखते
अनगिनत शव
+
छूट गया था बीज 
और वाचक उसी मुस्कान के साथ
+
उसी पेड़ की छाँव
पढ़ता है दुर्घटना के समाचार
+
बीज -दर –बीज
 +
उगते रहे किनते ही शाखी
 +
झड़ते रहे कितने फल
 +
स्तब्ध रहा पहाड़ों का
 +
परस्पर टकराना
 +
थक गया
 +
गाँव से गाँव  सुलगना  
 +
गूँजता रहा ‘पवाड़ा’ हर घाटी,गाँव-गाँव
  
सहम जाता हूँ
+
काया हो जाओ
मेरा भाई जब
+
तुम उस फल की  
जुदा रहने की बात करता है
+
 
बूढ़ी माँ मर जाने को कहती है
+
बीज हो जाता हूँ मैं
और पत्नि करती है प्रार्थना
+
और उगते रहें बार-बार
संभल कर जाने और
+
घाटी-घाटी गाँव-गाँव
यहाँ तक कि बेटा भी
+
कैंसर होने से आगाह करता है
+
बीड़ी न पीने को कहता है
+
बस अड्डे के बोर्ड पर
+
लिखा है रहता है
+
एडस का कोई ईलाज नहीं
+
ग्रहण न करें बिना जाँच
+
किसी का ख़ून
+
सुनो मित्र!
+
तुम बताओ
+
इतनी चेतावनिओं के बीच जीना
+
क्या आसान है?
+
 
</poem>
 
</poem>

01:30, 19 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

आओ चले उस गाँव
जहाँ झड़ते अनायास
पके फल - डाल-डाल छाँव- छाँव
चलो जीयें उस पेड़ की छाँव
जिसका वह एक फल
‘झाँणों- मनसा’ ने
चखा था आधा-आधा
रह गए थे देखते
छूट गया था बीज
उसी पेड़ की छाँव
बीज -दर –बीज
उगते रहे किनते ही शाखी
झड़ते रहे कितने फल
स्तब्ध रहा पहाड़ों का
परस्पर टकराना
थक गया
गाँव से गाँव सुलगना
गूँजता रहा ‘पवाड़ा’ हर घाटी,गाँव-गाँव

काया हो जाओ
तुम उस फल की

बीज हो जाता हूँ मैं
और उगते रहें बार-बार
घाटी-घाटी गाँव-गाँव