भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरा जीवन / रघुवीर सहाय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: मेरा एक जीवन है<br /> उसमें मेरे प्रिय हैं, मेरे हितैषी हैं, मेरे गुरु...)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
मेरा एक जीवन है<br />
+
{{KKGlobal}}
उसमें मेरे प्रिय हैं, मेरे हितैषी हैं, मेरे गुरुजन हैं<br />
+
{{KKRachna
उसमें कोई मेरा अनन्यतम भी है<br />
+
|रचनाकार=रघुवीर सहाय
<br />
+
}}
पर मेरा एक और जीवन है<br />
+
<poem>
जिसमें मैं अकेला हूँ<br />
+
मेरा एक जीवन है
जिस नगर के गलियारों, फुटपाथ, मैदानों में घूमा हूँ<br />
+
उसमें मेरे प्रिय हैं, मेरे हितैषी हैं, मेरे गुरुजन हैं
हँसा खेला हूँ<br />
+
उसमें कोई मेरा अनन्यतम भी है
उसके अनेक हैं नागर, सेठ, म्युनिस्पलम कमिश्नर, नेता<br />
+
 
और सैलानी, शतरंजबाज और आवारे<br />
+
पर मेरा एक और जीवन है
पर मैं इस हाहाहूती नगरी में अकेला हूँ।<br />
+
जिसमें मैं अकेला हूँ
<br />
+
जिस नगर के गलियारों, फुटपाथ, मैदानों में घूमा हूँ
देह पर जो लता सी लिपटी<br />
+
हँसा खेला हूँ
आँखों में जिसनें कामना से निहारा<br />
+
उसके अनेक हैं नागर, सेठ, म्युनिस्पलम कमिश्नर, नेता
दुख में जो साथ आये<br />
+
और सैलानी, शतरंजबाज और आवारे
अपने वक्त पर जिन्होंने पुकारा<br />
+
पर मैं इस हाहाहूती नगरी में अकेला हूँ।
जिनके विश्वास पर वचन दिये, पालन किया<br />
+
 
जिनका अंतरंग हो कर उनके किसी भी क्षण में मैं जिया<br />
+
देह पर जो लता सी लिपटी
<br />
+
आँखों में जिसनें कामना से निहारा
वे सब सुहृद है, सर्वत्र हैं, सर्वदा हैं<br />
+
दुख में जो साथ आये
पर मैं अकेला हूँ।<br />
+
अपने वक्त पर जिन्होंने पुकारा
<br />
+
जिनके विश्वास पर वचन दिये, पालन किया
सारे संसार में फैल जायेगा एक दिन मेरा संसार<br />
+
जिनका अंतरंग हो कर उनके किसी भी क्षण में मैं जिया
सभी मुझे करेंगे-दो चार को छोड़-कभी न कभी प्यार<br />
+
 
मेरे सृजन, कर्म-कर्तव्य, मेरे आश्वासन, मेरी स्थापनायें<br />
+
वे सब सुहृद है, सर्वत्र हैं, सर्वदा हैं
और मेरे उपार्जन, दान-व्यय, मेरे उधार<br />
+
पर मैं अकेला हूँ।
एक दिन मेरे जीवन को छा लेंगे- ये मेरे महत्व। <br />
+
 
डूब जायेगा तंत्रीनाद कवित्त रस में, राग में रंग में<br />
+
सारे संसार में फैल जायेगा एक दिन मेरा संसार
मेरा यह ममत्व<br />
+
सभी मुझे करेंगे-दो चार को छोड़-कभी न कभी प्यार
जिससे मैं जीवित हूँ।<br />
+
मेरे सृजन, कर्म-कर्तव्य, मेरे आश्वासन, मेरी स्थापनायें
मुझ परितप्त को तब आ कर वरेगी मृत्यु - मैं प्रतिकृत हूँ।<br />
+
और मेरे उपार्जन, दान-व्यय, मेरे उधार
<br />
+
एक दिन मेरे जीवन को छा लेंगे- ये मेरे महत्व।  
पर मैं फिर भी जियुँगा<br />
+
डूब जायेगा तंत्रीनाद कवित्त रस में, राग में रंग में
इसी नगरी में रहूँगा<br />
+
मेरा यह ममत्व
रूखी रोटी खाउँगा और ठंड़ा पानी पियूँगा<br />
+
जिससे मैं जीवित हूँ।
क्योंकि मेरा एक और जीवन है और उसमें मैं अकेला हूँ।<br />
+
मुझ परितप्त को तब आ कर वरेगी मृत्यु - मैं प्रतिकृत हूँ।
 +
 
 +
पर मैं फिर भी जियुँगा
 +
इसी नगरी में रहूँगा
 +
रूखी रोटी खाउँगा और ठंड़ा पानी पियूँगा
 +
क्योंकि मेरा एक और जीवन है और उसमें मैं अकेला हूँ।
 +
</poem>

18:07, 9 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण

मेरा एक जीवन है
उसमें मेरे प्रिय हैं, मेरे हितैषी हैं, मेरे गुरुजन हैं
उसमें कोई मेरा अनन्यतम भी है

पर मेरा एक और जीवन है
जिसमें मैं अकेला हूँ
जिस नगर के गलियारों, फुटपाथ, मैदानों में घूमा हूँ
हँसा खेला हूँ
उसके अनेक हैं नागर, सेठ, म्युनिस्पलम कमिश्नर, नेता
और सैलानी, शतरंजबाज और आवारे
पर मैं इस हाहाहूती नगरी में अकेला हूँ।

देह पर जो लता सी लिपटी
आँखों में जिसनें कामना से निहारा
दुख में जो साथ आये
अपने वक्त पर जिन्होंने पुकारा
जिनके विश्वास पर वचन दिये, पालन किया
जिनका अंतरंग हो कर उनके किसी भी क्षण में मैं जिया

वे सब सुहृद है, सर्वत्र हैं, सर्वदा हैं
पर मैं अकेला हूँ।

सारे संसार में फैल जायेगा एक दिन मेरा संसार
सभी मुझे करेंगे-दो चार को छोड़-कभी न कभी प्यार
मेरे सृजन, कर्म-कर्तव्य, मेरे आश्वासन, मेरी स्थापनायें
और मेरे उपार्जन, दान-व्यय, मेरे उधार
एक दिन मेरे जीवन को छा लेंगे- ये मेरे महत्व।
डूब जायेगा तंत्रीनाद कवित्त रस में, राग में रंग में
मेरा यह ममत्व
जिससे मैं जीवित हूँ।
मुझ परितप्त को तब आ कर वरेगी मृत्यु - मैं प्रतिकृत हूँ।

पर मैं फिर भी जियुँगा
इसी नगरी में रहूँगा
रूखी रोटी खाउँगा और ठंड़ा पानी पियूँगा
क्योंकि मेरा एक और जीवन है और उसमें मैं अकेला हूँ।