भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नज़्म / अली सरदार जाफ़री" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
छो () |
|
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया) | |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:32, 6 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
एक नज़्म
जो आस्माँ पे चमकता है वो क़मर है कुछ और
जिसे हम अपना कहें वो क़मर ज़मीं पे है
वो जिसके हुस्न से रौशन जबीं सितारों की
वो जिसके हुस्न से रंगीनियाँ बहारों की
वो हुस्न फूल में, ज़र्रे में, आफ़ताब में है
वो हुस्न हर्फ़ में, नग़्में में है, किताब में है
वो हुस्न शोले में, शबनम में है, शराब में है
वो हुस्न जिससे है तस्वीरे-क़ाइनात में रंग