भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"असील घराना / असद ज़ैदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असद ज़ैदी }} <poem> आल इंडिया रेडियो के प्रोग्राम में कई उस...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=असद ज़ैदी
 
|रचनाकार=असद ज़ैदी
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
आल इंडिया रेडियो के प्रोग्राम में
 
आल इंडिया रेडियो के प्रोग्राम में
पंक्ति 10: पंक्ति 11:
 
बात घरानों, शैलियों और बारीकियों की थी
 
बात घरानों, शैलियों और बारीकियों की थी
 
नमूने के तौर पर कुछ टुकड़े भी सुनाए जा रहे थे  
 
नमूने के तौर पर कुछ टुकड़े भी सुनाए जा रहे थे  
 
  
 
इतने गायकों के बीच दबे से खामोश बैठे एकमात्र वादक
 
इतने गायकों के बीच दबे से खामोश बैठे एकमात्र वादक
पंक्ति 34: पंक्ति 34:
 
उनके सीधेपन और ईमान पर :
 
उनके सीधेपन और ईमान पर :
 
इसी के ज़ोर पर तो वह बजा लेते हैं ऐसी मज़े की सारंगी !''
 
इसी के ज़ोर पर तो वह बजा लेते हैं ऐसी मज़े की सारंगी !''
 +
</poem>

18:53, 8 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

आल इंडिया रेडियो के प्रोग्राम में
कई उस्तादों और पंडितों को बिठाकर
विज्ञ संगीतज्ञ रोशनलाल सक्सेना चर्चा चलाए हुए थे
पता नहीं क्यों हर कोई उन्हें डॉक्टर साहब कह रहा था
बात घरानों, शैलियों और बारीकियों की थी
नमूने के तौर पर कुछ टुकड़े भी सुनाए जा रहे थे

इतने गायकों के बीच दबे से खामोश बैठे एकमात्र वादक
दुबले पतले सारंगीनवाज़ उस्ताद ममदू खां
कभी कभी झटके से सर हिला देते थे
सबसे बाद में रोशनलाल जी का रुख़
उनकी तरफ़ हुआ

कई बार खँखारकर सीने में अच्छी तरह साँस भरकर
ममदू खां बोले : अर्ज़ है कि बुज़ुर्ग क्या क्या नहीं दे गए
अजी हम तो किसी पासंग में नहीं ठहरते
अब अपने घराने का क्या बताएं --- बस एक ही खूबी है अपन के यहाँ
कि घराना हमारा बिल्कुल असील है

अब कुछ खामोशी छाई होगी तो वह रेडियो की खरखराहट और
सारंगी की आवाज़ में दब गई
फिर रोशनलाल की शुक्रिया अदायगी भी ठीक से सुनाई न दी

हा हा हा ! क्या बात कर डाली ममदू खां साहब ने !
वाकया सुनकर बोले उस्ताद विलायत खां
अंगूठाटेक हैं पर दिल की दौलत से नवाज़ा है परवरदिगार ने
कम बोलते हैं ममदू पर आह, क्या बात कही ! ज़रा गौर कीजिए
उनके सीधेपन और ईमान पर :
इसी के ज़ोर पर तो वह बजा लेते हैं ऐसी मज़े की सारंगी !