Changes

दीप / जयशंकर प्रसाद

89 bytes added, 18:53, 19 दिसम्बर 2009
{{KKRachna
|रचनाकार=जयशंकर प्रसाद
|संग्रह=झरना / जयशंकर प्रसाद
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
धूसर सन्ध्या चली आ रही थी अधिकार जमाने को,
 
अन्धकार अवसाद कालिमा लिये रहा बरसाने को।
 
गिरि संकट के जीवन-सोता मन मारे चुप बहता था,
 
कल कल नाद नही था उसमें मन की बात न कहता था।
 
इसे जाह्नवी-सी आदर दे किसने भेंट चढाया हैं,
 
अंचल से सस्नेह बचाकर छोटा दीप जलाया हैं।
 
जला करेगा वक्षस्थल पर वहा करेगा लहरी में,
 
नाचेगी अनुरक्त वीचियाँ रंचित प्रभा सुनहरी में,
 
तट तरु की छाया फिर उसका पैर चूमने जावेगी,
 
सुप्त खगों की नीरव स्मृति क्या उसको गान सुनावेगी।
 
देख नग्न सौन्दर्य प्रकृति का निर्जन मे अनुरागी हो,
 
निज प्रकाश डालेगा जिसमें अखिल विश्व समभागी हो।
 
किसी माधुरी स्मित-सी होकर यह संकेत बताने को,
 
जला करेगा दीप, चलेगा यह सोता बह जाते को॥
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,395
edits