भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आप ख़ुशकिस्मत हैं / गिरिराज किराडू" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरिराज किराडू |संग्रह= }} <Poem> आप ख़ुशकिस्मत हैं ...) |
छो (आप ख़ुशकिस्मत हैं /गिरिराज किराडू का नाम बदलकर आप ख़ुशकिस्मत हैं / गिरिराज किराडू कर दिया गया है) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:04, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण
आप ख़ुशकिस्मत हैं कि चीख़ सकेंगे
जब पूरा संसार किसी उलझे हुए उड़नखटोले से लटक कर किसी और आकाशगंगा
में बसने के लिए फ़रार होने की कोशिश कर रहा होगा
आप वापिस इसी आकाशगंगा की ओर कूदेंगे, कूदते हुए आपके पास कोई
पेराशूट न होगा पर आपको यह याद होगा कि आप सीधे शून्य में भी गिर सकते
हैं
आप दूसरों को देखेंगे और शायद मुस्कुराने की कोशिश भी करेंगे और
हाँ आपके चेहरे पर होगी सन्तुष्टि कि और कुछ न सही साहस तो है आपके पास
उधर हम मेंसे अधिकांश यूँ बेफ़िक्र होंगे मानो ये किसी हो चुकी दुर्घटना का
दृश्य है
अपना भविष्यफल हमने इतना देख लिया था कि हमारे पास भविष्य की भी एक
स्मृति थी