भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पंचवटी / मैथिलीशरण गुप्त / पृष्ठ ४" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मैथिलीशरण गुप्त |संग्रह=पंचवटी / मैथिलीशरण गुप…)
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 +
यदि बाधाएँ हुईं हमें तो, उन बाधाओं के ही साथ,
 +
:जिससे बाधा-बोध न हो, वह सहनशक्ति भी आई हाथ।
 +
जब बाधाएँ न भी रहेंगी, तब भी शक्ति रहेगी यह,
 +
:पुर में जाने पर भी वन की, स्मृति अनुरक्ति रहेगी यह॥
 +
 +
नहीं जानती हाय! हमारी, माताएँ आमोद-प्रमोद,
 +
:मिली हमें है कितनी कोमल, कितनी बड़ी प्रकृति की गोद।
 +
इसी खेल को कहते हैं क्या, विद्वज्जन जीवन-संग्राम?
 +
:तो इसमें सुनाम कर लेना, है कितना साधारण काम!
 +
 +
"बेचारी उर्मिला हमारे, लिए व्यर्थ रोती होगी,
 +
:क्या जाने वह, हम सब वन में, होंगे इतने सुख-भोगी।"
 +
मग्न हुए सौमित्रि चित्र-सम, नेत्र निमीलित एक निमेष,
 +
:फिर आँखें खोलें तो यह क्या, अनुपम रूप, अलौकिक वेश!
 +
 +
चकाचौंध-सी लगी देखकर, प्रखर ज्योति की वह ज्वाला,
 +
:निस्संकोच, खड़ी थी सम्मुख, एक हास्यवदनी बाला!
 +
रत्नाभरण भरे अंगो में, ऐसे सुन्दर लगते थे--
 +
:ज्यों प्रफुल्ल बल्ली पर सौ सौ, जुगनूँ जगमग जगते थे!
 +
 +
थी अत्यन्त अतृप्त वासना, दीर्घ दृगों से झलक रही,
 +
:कमलों की मकरन्द-मधुरिमा, मानो छवि से छलक रही।
 +
किन्तु दृष्टि थी जिसे खोजती, मानो उसे पा चुकी थी,
 +
:भूली-भटकी मृगी अन्त में अपनी ठौर आ चुकी थी॥
  
  
 
</poem>
 
</poem>

14:01, 28 जनवरी 2010 का अवतरण

यदि बाधाएँ हुईं हमें तो, उन बाधाओं के ही साथ,
जिससे बाधा-बोध न हो, वह सहनशक्ति भी आई हाथ।
जब बाधाएँ न भी रहेंगी, तब भी शक्ति रहेगी यह,
पुर में जाने पर भी वन की, स्मृति अनुरक्ति रहेगी यह॥

नहीं जानती हाय! हमारी, माताएँ आमोद-प्रमोद,
मिली हमें है कितनी कोमल, कितनी बड़ी प्रकृति की गोद।
इसी खेल को कहते हैं क्या, विद्वज्जन जीवन-संग्राम?
तो इसमें सुनाम कर लेना, है कितना साधारण काम!

"बेचारी उर्मिला हमारे, लिए व्यर्थ रोती होगी,
क्या जाने वह, हम सब वन में, होंगे इतने सुख-भोगी।"
मग्न हुए सौमित्रि चित्र-सम, नेत्र निमीलित एक निमेष,
फिर आँखें खोलें तो यह क्या, अनुपम रूप, अलौकिक वेश!

चकाचौंध-सी लगी देखकर, प्रखर ज्योति की वह ज्वाला,
निस्संकोच, खड़ी थी सम्मुख, एक हास्यवदनी बाला!
रत्नाभरण भरे अंगो में, ऐसे सुन्दर लगते थे--
ज्यों प्रफुल्ल बल्ली पर सौ सौ, जुगनूँ जगमग जगते थे!

थी अत्यन्त अतृप्त वासना, दीर्घ दृगों से झलक रही,
कमलों की मकरन्द-मधुरिमा, मानो छवि से छलक रही।
किन्तु दृष्टि थी जिसे खोजती, मानो उसे पा चुकी थी,
भूली-भटकी मृगी अन्त में अपनी ठौर आ चुकी थी॥