भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दो हाथ / ओम प्रभाकर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम प्रभाकर |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> ये फैले :खुले ::दो ह…)
 
छो ("दो हाथ / ओम प्रभाकर" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

01:44, 4 फ़रवरी 2010 के समय का अवतरण

ये फैले
खुले
दो हाथ
ये करें तो क्या करें?

छिली-कुचली-कसमसाती अँजुरियों में
धुआँ-कोहरा-रेत ये कैसे भरें!

रहें सहलाते
पीड़ा से चटकता माथ।

या कि बँधकर
मुट्ठियाँ ही तनें
तड़पें-मिटें जैसे गाज।

लेकिन आज
ये खुले दो हाथ केवल
ये फैले खुले दो हाथ केवल
कौन इनके साथ?

रहें सहलाते
पीड़ा से चटकता माथ।