भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्या बताऊँ मैं, कहाँ मेरा खुदा है / दीप्ति मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीप्ति मिश्र |संग्रह = है तो है / दीप्ति मिश्र }} [[Ca…)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:20, 9 फ़रवरी 2010 के समय का अवतरण

क्या बताऊँ मैं , कहाँ मेरा खुदा है
मेरे भीतर है , मगर मुझसे जुदा है

न कोई सूरत, न कोई नाम है वो
नक़्श उसका फ़िर भी हर शै पर खुदा है

कर सको महसूस तो महसूस कर लो
वो है वो अहसास जो सब से जुदा है

बात छोटी सी समझ पाओ तो समझो
ख़ुद से ख़ुद जो आ मिले ख़ुद में ख़ुदा है

ज़िन्दगी है दूर तक फैला समंदर
ज़िस्म कश्ती, रूह उसका नाखुदा है