Changes

सदस्य वार्ता:JaiJuee

2,142 bytes added, 15:15, 1 मार्च 2010
/* टेम्पलेट */
{{Welcome|JaiJuee|Sandhya Pednekar}}
 
== टेम्पलेट ==
 
नमस्कार जैजुई, आप संध्या जी और प्र्द्यनाया जी की कविताये जोड़ रहे है उसके लिए धन्यवाद
यहाँ कविताकोश में हर कविता के लिए एक टेम्पलेट है आपकी अब तक की जोड़ी हुई कविता में मैंने और अनिल जी ने वो बदलाव कर दिए हैं
कृपया पुराने पन्ने पर से टेम्पलेट प्रयोग करने का तरीका जान कर आगे की कविताएँ जोड़ें इससे एक ही पन्ने को बार बार बदलाव करने से बचा जा सकता है
कोई भी और परेशानी हो तो आप अनिल जी या मुझसे वार्ता पन्ने पर लिख मदद मांग सकती है
शुक्रिया
--[[सदस्य:Shrddha|Shrddha]] 14:52, 1 मार्च 2010 (UTC)
 
अनिल जी / श्रद्धा जी,
आज थोड़ी फुर्सत थी तो मैंने कोशिश की. परेशानी के लिए माफ़ी चाहती हूँ.
मैंने उस पन्ने पर दिया फॉर्मेट अपनाया तो शीर्षक के साथ अंग्रेजी में के के भी जुड़ने लगा.
फिर कुछ अन्य पन्ने देख कर मैंने उस तरीके से फॉर्मेट किया.
मैं दुबारा कोशिश करती हूँ.
कोई मुश्किल आये तो फिर संपर्क करूंगी.
मेरे उपनाम का उच्चारण जाईजुई है.
धन्यवाद. -संध्या
46
edits