भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सोचूं तो वो साथ चल रहा है / परवीन शाकिर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:05, 14 जून 2010 के समय का अवतरण
सोचूँ तो वो साथ चल रहा है
देखूँ तो नज़र बदल रहा है
क्यों बात ज़बां से कहके कोई
दिल आज भी हाथ मल रहा है
रातों के सफ़र में वहम सा था
ये मैं हूँ कि चाँद चल रहा है
हम भी तिरे बाद जी रहे हैं
और तू भी कहीं बहल रहा है
समझा के अभी गई हैं सखियाँ
और दिल है कि फिर मचल रहा है
हम ही बड़े हो गए कि तेरा
मेयार ए वफ़ा बदल रहा है
पहली सी वो रोशनी नहीं अब
क्या दर्द का चाँद ढल रहा है