भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नमी कुछ रुमालों मे है / विजय वाते" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / वि…)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:05, 18 जून 2010 के समय का अवतरण

वो कहाँ राजधानी के महलों मे है
जो सुदामा के चावल के दानों मे है

जिसपे झूले पड़े थे वो पीपल हरा
अब सजावट के सामां सा गमलों मे है

हम जहाज़ों से उड़ कर कहाँ जायेंगे
लौटना तो पुराने मुहल्लों मे है

दोस्त यारों ने अब तक जो बख्शी हमें
वो मोहब्बत कहाँ अपने तमगों में है

आसमां इनके कदमों तले आ सके
जान इअतनी तो नन्हें परिंदों मे है

इन हवाओं कि खुश्की का ये राज़ है
सब शहर की नमी कोई रुमालों मे है