भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नींव तक / तारादत्त निर्विरोध" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डा तारादत्त निर्विरोध |संग्रह= }} जब मेरा खत उसे मिला ह...) |
|||
पंक्ति 4: | पंक्ति 4: | ||
|संग्रह= | |संग्रह= | ||
}} | }} | ||
− | + | {{KKCatGhazal}} | |
जब मेरा खत उसे मिला होगा, <br> | जब मेरा खत उसे मिला होगा, <br> | ||
फूल यादों का फिर खिला होगा । <br><br> | फूल यादों का फिर खिला होगा । <br><br> |
09:36, 3 जुलाई 2010 के समय का अवतरण
जब मेरा खत उसे मिला होगा,
फूल यादों का फिर खिला होगा ।
बेखुदी में भी जो नहीं बोला,
दर्द से उसको क्या गिला होगा ।
बाद मुद्दत के रूप बनते हैं,
टूट जाना तो सिलसिला होगा ।
याद करता उसे जमाना भी,
लौटकर जो नहीं मिला होगा ।
एक लम्हा भी जी नहीं सकता,
वो पहाडों का इक किला होगा ।
जो गया तोड कर सभी रिश्ते,
लोग कहते हैं बेवफा होगा ।
जिसने खुद को दफन किया खुद में,
वो किसी नींव तक हिला होगा ।