भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दबाव / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=अरघान / त्रिलोचन }} {{KKCatKavita}} <poem> भी…) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 7: | पंक्ति 7: | ||
<poem> | <poem> | ||
भीड़ कस उठी थी, पच्चर से लोग बन गए, | भीड़ कस उठी थी, पच्चर से लोग बन गए, | ||
− | वह दबाव था, जौ भर | + | वह दबाव था, जौ भर किसी तरह हिल पाना |
अब असाध्य था । खड़े लोग निरुपाय तन गए । | अब असाध्य था । खड़े लोग निरुपाय तन गए । | ||
जो छूटा, छूटा; अब मुश्किल था मिल पाना । | जो छूटा, छूटा; अब मुश्किल था मिल पाना । |
19:19, 22 जुलाई 2010 के समय का अवतरण
भीड़ कस उठी थी, पच्चर से लोग बन गए,
वह दबाव था, जौ भर किसी तरह हिल पाना
अब असाध्य था । खड़े लोग निरुपाय तन गए ।
जो छूटा, छूटा; अब मुश्किल था मिल पाना ।
आगे पीछे अगल बगल का बल झिल पाना
छाती के बस के बाहर था । लोग मर चले ।
जो प्रसून खिलने को थे, उनका खिल पाना
क्रूर काल को नहीं सुहाया, और झर चले ।
क्या करने आए थे क्या क्या असहाय कर चले,
धराधाम से गए । तीर्थ का यही फल मिला;
अपने घर की जगह विवश काल के घर चले;
कल्या चाहने वालों को कल नहीं छल मिला ।
भीड़भाड़ में सकल व्यक्तिबल खो जाता है,
महावीर भी तृण प्रवाह का हो जाता है ।