Changes

आग का अर्थ / विष्णु प्रभाकर

276 bytes added, 06:09, 16 अगस्त 2010
मेरे बाहर आग है,
इस आग का अर्थ जानते हो ?
 
क्या तपन, क्या दहन,
क्या ज्योति, क्या जलन,
ये अर्थ हैं कोष के, कोषकारों के
जीवन की पाठशाला के नहीं,
 
जैसे जीवन,
वैसे ही आग का अर्थ है,
कर सकोगे क्या संघर्ष ?
पा सकोगे मुक्ति, माया के मोहजाल से ?
 
पा सकोगे तो आलोक बिखेरेंगी ज्वालाएँ
नहीं कर सके तो
और
आदमीयत के वजूद को
 
शेष रह जाएगा, बस वह
जो स्वयं नहीं जानता
कि
वह है, या नहीं है ।
 
हम
हम प्रतिभा के वरद पुत्र
हम नेताओं के वंशज
हम सिद्धहस्त आत्मगोपन में
हम प्रतिपल भजते
रघुपति राघव राजा राम
होते हैं जिसके अर्थ
चोरी हिंसा तेरे नाम
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,466
edits