भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अंतिम बूँद / गोपालदास "नीरज"" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपालदास "नीरज" }} अंतिम बूँद बची मधु को अब जर्जर प्यास...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=गोपालदास "नीरज"
 
|रचनाकार=गोपालदास "नीरज"
 
}}  
 
}}  
 
+
{{KKCatKavita‎}}
अंतिम बूँद बची मधु को अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।<br>
+
<poem>
मधु की लाली से रहता था जहाँविहँसता सदा सबेरा,<br>
+
अंतिम बूँद बची मधु को अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।
मरघट है वह मदिरालय अब घिरा मौत का सघन अंधेरा,<br>
+
मधु की लाली से रहता था जहाँविहँसता सदा सबेरा,
दूर गए वे पीने वाले जो मिट्टी के जड़ प्याले में-<br>
+
मरघट है वह मदिरालय अब घिरा मौत का सघन अंधेरा,
डुबो दिया करते थे हँसकर भाव हृदय का 'मेरा-तेरा',<br>
+
दूर गए वे पीने वाले जो मिट्टी के जड़ प्याले में-
रूठा वह साकी भी जिसने लहराया मधु-सिन्धु नयन में।<br>
+
डुबो दिया करते थे हँसकर भाव हृदय का 'मेरा-तेरा',
अंतिम बूँद बची मधु को अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥<br>
+
रूठा वह साकी भी जिसने लहराया मधु-सिन्धु नयन में।
अब न गूंजती है कानों में पायल की मादक ध्वनि छम छम,<br>
+
अंतिम बूँद बची मधु को अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।।
अब न चला करता है सम्मुख जन्म-मरण सा प्यालों का क्रम,<br>
+
अब न गूंजती है कानों में पायल की मादक ध्वनि छम छम,
अब न ढुलकती है अधरों से अधरों पर मदिरा की धारा,<br>
+
अब न चला करता है सम्मुख जन्म-मरण सा प्यालों का क्रम,
जिसकी गति में बह जाता था, भूत भविष्यत का सब भय, भ्रम,<br>
+
अब न ढुलकती है अधरों से अधरों पर मदिरा की धारा,
टूटे वे भुजबंधन भी अब मुक्ति स्वयं बंधती थी जिन में।<br>
+
जिसकी गति में बह जाता था, भूत भविष्यत का सब भय, भ्रम,
जीवन की अंतिम आशा सी एक बूँद जो बाकी केवल,<br>
+
टूटे वे भुजबंधन भी अब मुक्ति स्वयं बंधती थी जिन में।
संभव है वह भी न रहे जब ढुलके घट में काल-हलाहल,<br>
+
जीवन की अंतिम आशा सी एक बूँद जो बाकी केवल,
यह भी संभव है कि यही मदिरा की अंतिम बूँद सुनहली-<br>
+
संभव है वह भी न रहे जब ढुलके घट में काल-हलाहल,
ज्वाला बन कर खाक बना दे जीवन के विष की कटु हलचल,<br>
+
यह भी संभव है कि यही मदिरा की अंतिम बूँद सुनहली-
क्योंकि आखिरी बूँद छिपाकर अंगारे रखती दामन में<br>
+
ज्वाला बन कर खाक बना दे जीवन के विष की कटु हलचल,
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।<br>
+
क्योंकि आखिरी बूँद छिपाकर अंगारे रखती दामन में
जब तक बाकी एक बूँद है तब तक घट में भी मादकता,<br>
+
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।
मधु से धुलकर ही तो निखरा करती प्याले की सुन्दरता,<br>
+
जब तक बाकी एक बूँद है तब तक घट में भी मादकता,
जब तक जीवित आस एक भी तभी तलक साँसों में भी गति,<br>
+
मधु से धुलकर ही तो निखरा करती प्याले की सुन्दरता,
आकर्षण से हीन कभी क्या जी पाई जग में मानवता?<br>
+
जब तक जीवित आस एक भी तभी तलक साँसों में भी गति,
नींद खुला करती जीवन की आकर्षण की छाँह शरण में।<br>
+
आकर्षण से हीन कभी क्या जी पाई जग में मानवता?
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥<br>
+
नींद खुला करती जीवन की आकर्षण की छाँह शरण में।
आज हृदय में जाग उठी है वह व्याकुल तृष्णा यौवन की,<br>
+
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।।
इच्छा होती है पी डालूं बूँद आखिरी भी जीवन की,<br>
+
आज हृदय में जाग उठी है वह व्याकुल तृष्णा यौवन की,
अधरों तक ले जाकर प्याला किन्तु सोच यह रुक जाता हूँ,<br>
+
इच्छा होती है पी डालूं बूँद आखिरी भी जीवन की,
इसके बाद चलेगी कैसे गति प्राणों के श्वास-पवन को,<br>
+
अधरों तक ले जाकर प्याला किन्तु सोच यह रुक जाता हूँ,
और कौन होगा साथी जो बहलाए मन दिन दुर्दिन में।<br>
+
इसके बाद चलेगी कैसे गति प्राणों के श्वास-पवन को,
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥<br>
+
और कौन होगा साथी जो बहलाए मन दिन दुर्दिन में।
मानव! यह वह बूँद कि जिस पर जीवन का सर्वस्व निछावर,<br>
+
इसकी मादकता के सम्मुख लज्जित मुग्धा का मधु-केशर,<br>
+
यह वह सुख की साँस आखिरी जिसके सम्मुख हेय अमरता-<br>
+
यह वह जीवन ज्योति-किरण जो चीर दिया करती तम का घर,<br>
+
अस्तु इसे पी जा मुस्कुराकर मुस्काए चिर तृषा मरण में।<br>
+
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥<br>
+
किन्तु जरा रुक ऐसे ही यह बूँद मधुरतम मत पी जाना;<br>
+
इसमें वह मादकता है जो पीकर जगबनता दीवाना,<br>
+
इससे इसमें वह जीवन विष की एक बूँद तू और मिला ले,<br>
+
सीख सके जिससे हँस हँसकर मधु के संग विष भी अपनाना,<br>
+
मधु विष दोनों ही झरते हैं जीवन के विस्तृत आँगन में।<br>
+
 
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥
 
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥
 +
मानव! यह वह बूँद कि जिस पर जीवन का सर्वस्व निछावर,
 +
इसकी मादकता के सम्मुख लज्जित मुग्धा का मधु-केशर,
 +
यह वह सुख की साँस आखिरी जिसके सम्मुख हेय अमरता-
 +
यह वह जीवन ज्योति-किरण जो चीर दिया करती तम का घर,
 +
अस्तु इसे पी जा मुस्कुराकर मुस्काए चिर तृषा मरण में।
 +
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥
 +
किन्तु जरा रुक ऐसे ही यह बूँद मधुरतम मत पी जाना;
 +
इसमें वह मादकता है जो पीकर जगबनता दीवाना,
 +
इससे इसमें वह जीवन विष की एक बूँद तू और मिला ले,
 +
सीख सके जिससे हँस हँसकर मधु के संग विष भी अपनाना,
 +
मधु विष दोनों ही झरते हैं जीवन के विस्तृत आँगन में।
 +
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥
 +
</poem>

01:10, 8 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण

अंतिम बूँद बची मधु को अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।
मधु की लाली से रहता था जहाँविहँसता सदा सबेरा,
मरघट है वह मदिरालय अब घिरा मौत का सघन अंधेरा,
दूर गए वे पीने वाले जो मिट्टी के जड़ प्याले में-
डुबो दिया करते थे हँसकर भाव हृदय का 'मेरा-तेरा',
रूठा वह साकी भी जिसने लहराया मधु-सिन्धु नयन में।
अंतिम बूँद बची मधु को अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।।
अब न गूंजती है कानों में पायल की मादक ध्वनि छम छम,
अब न चला करता है सम्मुख जन्म-मरण सा प्यालों का क्रम,
अब न ढुलकती है अधरों से अधरों पर मदिरा की धारा,
जिसकी गति में बह जाता था, भूत भविष्यत का सब भय, भ्रम,
टूटे वे भुजबंधन भी अब मुक्ति स्वयं बंधती थी जिन में।
जीवन की अंतिम आशा सी एक बूँद जो बाकी केवल,
संभव है वह भी न रहे जब ढुलके घट में काल-हलाहल,
यह भी संभव है कि यही मदिरा की अंतिम बूँद सुनहली-
ज्वाला बन कर खाक बना दे जीवन के विष की कटु हलचल,
क्योंकि आखिरी बूँद छिपाकर अंगारे रखती दामन में
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।
जब तक बाकी एक बूँद है तब तक घट में भी मादकता,
मधु से धुलकर ही तो निखरा करती प्याले की सुन्दरता,
जब तक जीवित आस एक भी तभी तलक साँसों में भी गति,
आकर्षण से हीन कभी क्या जी पाई जग में मानवता?
नींद खुला करती जीवन की आकर्षण की छाँह शरण में।
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में।।
आज हृदय में जाग उठी है वह व्याकुल तृष्णा यौवन की,
इच्छा होती है पी डालूं बूँद आखिरी भी जीवन की,
अधरों तक ले जाकर प्याला किन्तु सोच यह रुक जाता हूँ,
इसके बाद चलेगी कैसे गति प्राणों के श्वास-पवन को,
और कौन होगा साथी जो बहलाए मन दिन दुर्दिन में।
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥
मानव! यह वह बूँद कि जिस पर जीवन का सर्वस्व निछावर,
इसकी मादकता के सम्मुख लज्जित मुग्धा का मधु-केशर,
यह वह सुख की साँस आखिरी जिसके सम्मुख हेय अमरता-
यह वह जीवन ज्योति-किरण जो चीर दिया करती तम का घर,
अस्तु इसे पी जा मुस्कुराकर मुस्काए चिर तृषा मरण में।
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥
किन्तु जरा रुक ऐसे ही यह बूँद मधुरतम मत पी जाना;
इसमें वह मादकता है जो पीकर जगबनता दीवाना,
इससे इसमें वह जीवन विष की एक बूँद तू और मिला ले,
सीख सके जिससे हँस हँसकर मधु के संग विष भी अपनाना,
मधु विष दोनों ही झरते हैं जीवन के विस्तृत आँगन में।
अंतिम बूँद बची मधु की अब जर्जर प्यासे घट जीवन में॥