Changes

{{KKCatGhazal}}
<poem>
 
ऐसा नहीं कि उन से मोहब्बत नहीं रही
जज़्बात में वो पहले -सी शिद्दत नहीं रही
सर में वो इंतज़ार का सौदा नहीं रहा
दिल पर वो धड़कनों की हुकूमत हुक़ूमत नहीं रही
पैहम तवाफ-ऐतवाफ़े-कूचा--जाना जानाँ के दिन गए
पैरों में चलने-फिरने की ताक़त नहीं रही
आईना देखने की भी हिम्मत नहीं रही
कमजोरीकमज़ोरी--निगाह ने संजीदा कर दिया
जलवों से छेड़-छाड़ की आदत नहीं रही
अल्लाह जाने मौत कहाँ मर गई 'ख़ुमार'
अब मुझ को मुझको ज़िन्दगी की ज़रूरत नहीं रही  
</poem>