भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इतिहास / अनिता भारती" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |संग्रह=एक क़दम मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
 
<poem>
 
<poem>
 
समय की धूल में दबे
 
समय की धूल में दबे
हजारों कदमों की परत हटाती हूं
+
हजारों कदमों की परत हटाती हूँ
 
तो उसके अनोखेपन  
 
तो उसके अनोखेपन  
 
त्याग और बलिदान पर  
 
त्याग और बलिदान पर  
मुग्ध हो जाती हूं
+
मुग्ध हो जाती हूँ
  
 
पर
 
पर

14:56, 13 जुलाई 2013 के समय का अवतरण

समय की धूल में दबे
हजारों कदमों की परत हटाती हूँ
तो उसके अनोखेपन
त्याग और बलिदान पर
मुग्ध हो जाती हूँ

पर
दूसरे ही पल मन टीस उठता है
इतने बेशकिमती कदमों में
मेरा अपना कुछ भी नहीं?
सुबह की धूप
दिन का उजियारा
चमकती स्वच्छ श्वेत चांदनी
कुछ भी हमारा नहीं है?

लो,
इतिहास से भी हमारा नाम गायब है
बेदखल हैं हम उससे
फाड दिया गया है
हमारे संघर्ष का पन्ना,

हमें शिकायत है
उस अबोध, निर्मम इतिहास से
कि जिसके लिए
हम दिन-रात
सुबह-शाम
आँधी- तूफान में लड़ते रहे
बनाते रहे अपने निशां
वो ही विद्रूपता से
हमारी झुलसी नंगी पीठ पर
हाथ रख कहता है
तुम अपने पैरों से कब चलीं
तुम्हारे पैर थे ही कब?
तुम तो बस हम पर थीं आश्रित
मैंने ही तुम्हें दी
छाया-माया-काया
अब तुम्हें और क्या चाहिए?

साथियों,
ये इतिहास झूठा है
मुझे इस पर विश्वास नहीं
ये कभी हमारा था ही नही
मैं तुम्हें फिर से खंगालूगी
मैं कटिबद्ध हूँ
क्योंकि ज़रूरत है आज ये बताना
कि इतने ढेर से कदमों के बीच
एक कदम मेरा भी है...