भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मत पूछो / गुलाब सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
छो ("मत पूछो / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया (‎[edit=sysop] (बेमियादी) ‎[move=sysop] (बेमियादी)))
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
  
 
बातें क्यों
 
बातें क्यों
बातों में हारें हैं
+
बातों में हारे हैं
 
मत पूछो!
 
मत पूछो!
  

17:32, 7 जनवरी 2014 के समय का अवतरण

बीते दिन
किस तरह गुजारे हैं
मत पूछो!

प्रिये-प्राण कहने की
ओंठो की तपिश
गर्म ओंठो पर
सहने की

कली-फूल झरने की
सब कुछ को छूने के पहले
कुछ डरने की-

बातें क्यों
बातों में हारे हैं
मत पूछो!

कहाँ गए सारे के सारे परिचित चेहरे
आत्मीय भीगे तन
मुक्त हँसी
मन गहरे?

पल अपलक या सदी
काँपती पुकारों की
मौन सूखती नदी

और हम
ठगे हुए कगारे हैं
मत पूछो!

लम्बे साये हुए
डूब रहा सूरज
यहाँ इस ठौर
हम कब के आए हुए!
एक गोद, एक नींद थपकी
वापसी बसेरों को
होती हम सब की,

अपनी शामें
अपने-अपने ध्रुवतारे हैं
किस तरह गुजारे हैं
मत पूछो!