भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लहरों में हलचल / गोपालदास "नीरज"" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
 
|संग्रह=गीत जो गाए नहीं / गोपालदास "नीरज"
 
|संग्रह=गीत जो गाए नहीं / गोपालदास "नीरज"
 
}}
 
}}
{{KKCatKavita}}
+
{{KKCatGeet}}
 
<poem>
 
<poem>
 
लहरों में हलचल होती है..
 
लहरों में हलचल होती है..

20:26, 4 मार्च 2014 के समय का अवतरण

लहरों में हलचल होती है..

कहीं न ऐसी आँधी आवे
जिससे दिवस रात हो जावे
यही सोचकर कोकी बैठी तट पर निज धीरज खोती है।
लहरों में हलचल होती है..

लो, वह आई आँधी काली
तम-पथ पर भटकाने वाली
अभी गा रही थी जो कालिका पड़ी भूमि पर वो सोती है।
लहरों में हलचल होती है..

चक्र-सदृश भीषण भँवरों में
औ’ पर्वताकार लहरों में
एकाकी नाविक की नौका अब अन्तिम चक्कर लेती है।
लहरों में हलचल होती है..