भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माता की मृत्यु पर / प्रभाकर माचवे" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: माता ! एक कलख है मन में, अंत समय में देख न पाया <br> आत्मकीर के उड़ जाने पर बची ...)
 
 
(2 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 4 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 +
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=प्रभाकर माचवे
 +
}}{{KKAnthologyDeath}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
माता ! एक कलख है मन में, अंत समय में देख न पाया <br>
 
माता ! एक कलख है मन में, अंत समय में देख न पाया <br>
 
आत्मकीर के उड़ जाने पर बची शून्य पिंजर सी काया ।<br>
 
आत्मकीर के उड़ जाने पर बची शून्य पिंजर सी काया ।<br>
और देख कर भी क्या करता? सब वि
+
और देख कर भी क्या करता? सब वि न जहां पर हारे,<br>
 +
उस देहली को पार कर गयी, ठिठके हैं हम ’मरण-दुआरे’ । <br>
 +
जीवन में कितने दु:ख झेले, तुमने कैसे जनम बिताया ! <br>
 +
नहीं एक सिसकी भी निकली, रस दे कर विष को अपनाया ? <br>
 +
आंसू पिये, हास ही केवल हमें दिया, तुम धन्य विधात्री ! <br>
 +
मेरे प्रबल, अदम्य, जुझारू प्राणपिंड की तुम निर्मात्री ।<br><br>
 +
कितने कष्ट सहे बचपन से, दैन्य, आप्तजनविरह, कसाले<br>
 +
पर कब इस जन को वह झुलसन लग पायी, ओ स्वर्ण-ज्वाले !<br>
 +
सभी पूत हो गया स्पर्श पा तेरा, कल्मष सभी जल गया,<br>
 +
मेधा का यह स्फीत भाव औ’ अहंकार सब तभी जल गया,<br>
 +
पंचतत्त्व का चोला बदला, पंचतत्त्व में पुन: मिल गया,<br>
 +
मुझे याद आते हैं वे दिन, जब तुम ने की थी परिचर्या,<br>
 +
शैशव में, उस रूग्ण दशा में तेरी वह चिंतातुर चर्या !<br><br>
 +
मैं जो कुछ हूं, आज तुम्हारी ही आशीष, प्रसादी, मूर्ता,<br>
 +
गयीं आज तुम देख फुल्लपरिवार, कामना सब संपूर्ता<br>
 +
किंतु हमारी ललक हठीली अब भी तुम्हें देखना चाहें,<br>
 +
नहीं लौट कर आने वाली, वे अजान, अंधियारी राहें ...<br>
 +
मरण जिसे हम साधारण-जन कहते हैं, वह पुरस्सरण है ।<br>
 +
क्षण-क्षण उसी ओर श्वासों के बढ़ते जाते चपल चरण हैं ।<br>
 +
फिर भी हम अस्तित्व मात्र के निर्णय को तज, नियति-चलित से<br>
 +
कठपुतली बन नाच रहे हैं, ज्यों निर्माल्य प्रवाह पतित से !

01:47, 6 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

माता ! एक कलख है मन में, अंत समय में देख न पाया
आत्मकीर के उड़ जाने पर बची शून्य पिंजर सी काया ।
और देख कर भी क्या करता? सब वि न जहां पर हारे,
उस देहली को पार कर गयी, ठिठके हैं हम ’मरण-दुआरे’ ।
जीवन में कितने दु:ख झेले, तुमने कैसे जनम बिताया !
नहीं एक सिसकी भी निकली, रस दे कर विष को अपनाया ?
आंसू पिये, हास ही केवल हमें दिया, तुम धन्य विधात्री !
मेरे प्रबल, अदम्य, जुझारू प्राणपिंड की तुम निर्मात्री ।

कितने कष्ट सहे बचपन से, दैन्य, आप्तजनविरह, कसाले
पर कब इस जन को वह झुलसन लग पायी, ओ स्वर्ण-ज्वाले !
सभी पूत हो गया स्पर्श पा तेरा, कल्मष सभी जल गया,
मेधा का यह स्फीत भाव औ’ अहंकार सब तभी जल गया,
पंचतत्त्व का चोला बदला, पंचतत्त्व में पुन: मिल गया,
मुझे याद आते हैं वे दिन, जब तुम ने की थी परिचर्या,
शैशव में, उस रूग्ण दशा में तेरी वह चिंतातुर चर्या !

मैं जो कुछ हूं, आज तुम्हारी ही आशीष, प्रसादी, मूर्ता,
गयीं आज तुम देख फुल्लपरिवार, कामना सब संपूर्ता
किंतु हमारी ललक हठीली अब भी तुम्हें देखना चाहें,
नहीं लौट कर आने वाली, वे अजान, अंधियारी राहें ...
मरण जिसे हम साधारण-जन कहते हैं, वह पुरस्सरण है ।
क्षण-क्षण उसी ओर श्वासों के बढ़ते जाते चपल चरण हैं ।
फिर भी हम अस्तित्व मात्र के निर्णय को तज, नियति-चलित से
कठपुतली बन नाच रहे हैं, ज्यों निर्माल्य प्रवाह पतित से !