भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गृहस्थ / अज्ञेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=कितनी नावों में कितनी बार / अज्ञेय }} कि ...)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किये गये बीच के 2 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=कितनी नावों में कितनी बार / अज्ञेय
 
|संग्रह=कितनी नावों में कितनी बार / अज्ञेय
 
}}
 
}}
 
+
{{KKCatKavita}}
कि तुम <br>
+
<poem>
मेरा घर हो <br>
+
कि तुम 
यह मैं उस घर में रहते-रहते <br>
+
मेरा घर हो  
बार-बार भूल जाता हूँ <br>
+
यह मैं उस घर में रहते-रहते
यो यों कहूँ कि याद ही कभी-कभी करता हूँ: <br>
+
बार-बार भूल जाता हूँ
(जैसे कि यह <br>
+
या यों कहूँ कि याद ही कभी-कभी करता हूँ:
कि मैं साँस लेता हूँ:) <br>
+
(जैसे कि यह
पह यह <br>
+
कि मैं साँस लेता हूँ:)
कि तुम उस मेरे घर की <br>
+
पर यह
एक मात्र खिड़की हो <br>
+
कि तुम उस मेरे घर की  
जिस में से मैं दुनिया को, जीवन को, <br>
+
एक मात्र खिड़की हो
::प्रकाश को देखता हूँ, पहचानता हूँ, <br>
+
जिस में से मैं दुनिया को, जीवन को,
--जिस में से मैं रूप, सुर, बास, रस <br>
+
:प्रकाश को देखता हूँ, पहचानता हूँ,
::पाता और पीता हूँ-- <br>
+
—जिस में से मैं रूप, सुर, बास, रस
जो वस्तुएँ हैं, उन के अस्तित्व को छूता हूँ, <br>
+
:पाता और पीता हूँ— 
--जिस में से ही <br>
+
जो वस्तुएँ हैं, उन के अस्तित्व को छूता हूँ,
मैं उस सब को भोगता हूँ जिस के सहारे मैं जीता हूँ <br>
+
—जिस में से ही
--जिस में से उलीच कर मैं <br>
+
मैं उस सब को भोगता हूँ जिस के सहारे मैं जीता हूँ
अपने ही होने के द्रव को अपने में भरता हूँ-- <br>
+
—जिस में से उलीच कर मैं
यह मैं कभी नहीं भूलता: <br>
+
अपने ही होने के द्रव को अपने में भरता हूँ— 
क्योंकि उसी खिड़की में से हाथ बढ़ा कर <br>
+
यह मैं कभी नहीं भूलता:
मैं अपनी अस्मिता को पकड़े हूँ-- <br>
+
क्योंकि उसी खिड़की में से हाथ बढ़ा कर
कैसी कड़ी कौली में जकड़े हूँ-- <br>
+
मैं अपनी अस्मिता को पकड़े हूँ— 
और तुम--तुम्हीं मेरा वह मेरा समर्थ हाथ हो <br>
+
कैसी कड़ी कौली में जकड़े हूँ— 
तुम जो सोते-जागते, जाने-अनजाने <br>
+
और तुम—तुम्हीं मेरा वह मेरा समर्थ हाथ हो
 +
तुम जो सोते-जागते, जाने-अनजाने
 
मेरे साथ हो।
 
मेरे साथ हो।
 +
</poem>

23:17, 2 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

कि तुम
मेरा घर हो
यह मैं उस घर में रहते-रहते
बार-बार भूल जाता हूँ
या यों कहूँ कि याद ही कभी-कभी करता हूँ:
(जैसे कि यह
कि मैं साँस लेता हूँ:)
पर यह
कि तुम उस मेरे घर की
एक मात्र खिड़की हो
जिस में से मैं दुनिया को, जीवन को,
प्रकाश को देखता हूँ, पहचानता हूँ,
—जिस में से मैं रूप, सुर, बास, रस
पाता और पीता हूँ—
जो वस्तुएँ हैं, उन के अस्तित्व को छूता हूँ,
—जिस में से ही
मैं उस सब को भोगता हूँ जिस के सहारे मैं जीता हूँ
—जिस में से उलीच कर मैं
अपने ही होने के द्रव को अपने में भरता हूँ—
यह मैं कभी नहीं भूलता:
क्योंकि उसी खिड़की में से हाथ बढ़ा कर
मैं अपनी अस्मिता को पकड़े हूँ—
कैसी कड़ी कौली में जकड़े हूँ—
और तुम—तुम्हीं मेरा वह मेरा समर्थ हाथ हो
तुम जो सोते-जागते, जाने-अनजाने
मेरे साथ हो।