भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कई तरह के साँप / नोमान शौक़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: कई तरह के होते हैं सांप<br /> रेंगने वाले<br /> उड़ने वाले<br /> समुन्दरों म...)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
कई तरह के होते हैं सांप<br />
+
{{KKGlobal}}
रेंगने वाले<br />
+
{{KKRachna
उड़ने वाले<br />
+
|रचनाकार=नोमान शौक़
समुन्दरों में तैरने वाले<br />
+
}}
किसी किसी के तो दो मुंह भी होते हैं<br />
+
[[Category:नज़्म]]
लेकिन ये सब बताने के लिए तो<br />
+
<poem>
ढेर सारी किताबें और <br />
+
कई तरह के होते हैं साँप
कई चैनल मौजूद हैं टी.वी. के<br />
+
रेंगने वाले
 +
उड़ने वाले
 +
समुन्दरों में तैरने वाले
 +
किसी किसी के तो दो मुँह भी होते हैं
 +
लेकिन ये सब बताने के लिए तो
 +
ढेर सारी किताबें और  
 +
कई चैनल मौजूद हैं टी. वी. के
  
मैं तो<br />
+
मैं तो
बस यह बताना चाहता था<br />
+
बस यह बताना चाहता था
सांपों के दो पांव भी होते हैं<br />
+
साँपों के दो पाँव भी होते हैं
जिनसे वे काम लेते हैं<br />
+
जिनसे वे काम लेते हैं
कबूतरों के अंडों को कुचलने का<br />
+
कबूतरों के अंडों को कुचलने का
ताकि पक्षी अपनी नस्ल बचाने के लिए<br />
+
ताकि पक्षी अपनी नस्ल बचाने के लिए
चलें जाएं सांपों के इलाक़े छोड़कर<br />
+
चलें जाएँ साँपों के इलाक़े छोड़कर
सांपों के चेहरे पर<br />
+
साँपों के चेहरे पर
दाढ़ियां भी हो सकती हैं<br />
+
दाढ़ियाँ भी हो सकती हैं
माथे पर सजदे के निशान<br />
+
माथे पर सजदे के निशान
या किसी शमशान की भभूत भी<br />
+
या किसी शमशान की भभूत भी
केसरिया या हरी पगड़ियां भी हो सकती हैं<br />
+
केसरिया या हरी पगड़ियाँ भी हो सकती हैं
इनके सरों पर<br />
+
इनके सरों पर
  
अलाउद्दीन के जिन की तरह<br />
+
अलाउद्दीन के जिन की तरह
कभी भी, कही भी<br />
+
कभी भी, कही भी
किसी भी शक्ल में<br />
+
किसी भी शक्ल में
पाए जा सकते हैं सांप !
+
पाए जा सकते हैं साँप !
 +
 
 +
</poem>

16:23, 16 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

कई तरह के होते हैं साँप
रेंगने वाले
उड़ने वाले
समुन्दरों में तैरने वाले
किसी किसी के तो दो मुँह भी होते हैं
लेकिन ये सब बताने के लिए तो
ढेर सारी किताबें और
कई चैनल मौजूद हैं टी. वी. के

मैं तो
बस यह बताना चाहता था
साँपों के दो पाँव भी होते हैं
जिनसे वे काम लेते हैं
कबूतरों के अंडों को कुचलने का
ताकि पक्षी अपनी नस्ल बचाने के लिए
चलें जाएँ साँपों के इलाक़े छोड़कर
साँपों के चेहरे पर
दाढ़ियाँ भी हो सकती हैं
माथे पर सजदे के निशान
या किसी शमशान की भभूत भी
केसरिया या हरी पगड़ियाँ भी हो सकती हैं
इनके सरों पर

अलाउद्दीन के जिन की तरह
कभी भी, कही भी
किसी भी शक्ल में
पाए जा सकते हैं साँप !