भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बिताके दिन सफ़र में अपने घर की याद आती है / आकिब जावेद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आकिब जावेद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
नज़र से दूर है मेरे कभी जो साथ चलता था।  
 
नज़र से दूर है मेरे कभी जो साथ चलता था।  
 
अभी भी मुझकों अपनी उस डगर की याद आती है।  
 
अभी भी मुझकों अपनी उस डगर की याद आती है।  
 
  
 
सुना है यार मुझसे कुछ ख़फ़ा-सा हो गया है यूं।  
 
सुना है यार मुझसे कुछ ख़फ़ा-सा हो गया है यूं।  

00:10, 29 अगस्त 2021 के समय का अवतरण

हमें भी डेहरी चूल्हा चौका दर की याद आती है।
बिताके दिन सफ़र में अपने घर की याद आती है।

जिधर भी देखता हूँ मैं उधर वह ही नज़र आये।
उसे यूँ देखते ही मोतबर की याद आती है।

नज़र से दूर है मेरे कभी जो साथ चलता था।
अभी भी मुझकों अपनी उस डगर की याद आती है।

सुना है यार मुझसे कुछ ख़फ़ा-सा हो गया है यूं।
बताऊँ कैसे मैं उस हमसफ़र की याद आती है।

दुआएँ साथ होती है ग़रीबो की मदद करके।
बिना माँगे मिली है जो उस दर की याद आती है।

अगरचे वह भी रख्खे ठोकरों में जब नियामत को।
सफ़ीरों को कहाँ अपने शहर की याद आती है।

उड़ा के ले गया है ख़्वाहिशों को बिन बातये कोई।
ज़रूरत में ही सबको अपने घर की याद आती है।