Changes
No change in size,
रविवार को 14:11 बजे
[[Category:हाइकु]]
<poem>
6263
आँधी उमड़ी
गरीब का छप्पर
दूर ले उड़ी ।
6364
तेरा मिलना
सूखे पतझर में
फूल खिलना।
6465
कंटक -पथ
साथ नहीं सारथी
चलना ही है।
6566
सदा वन्दन
तुमसे है ज्योतित
मेरा जीवन!
6667
हिम की मार
कोंपल है गुलाबी
झेल प्रहार।
6768
ये हरी दूब
शीत को ओढ़कर
खुश है खूब।
6869
धूप से डरा
हिम को भी छूटा है
आज पसीना
6970
प्राण मिलते
तुम हो संजीवनी
शब्द- ऋचा से।
7071
उजली भोर
बिखर गई रुई
चारों ही और।
7172
तू मेरा हीरा
शब्दब्रह्माणि मेरी
संजीवनी तू!!
</poem>