भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक तथाकथित सलाह / ओमप्रकाश सारस्वत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem> रंग जितने भी थे सब जूतों पे लग गये चेहरे वर्ष भर उदास देखते रहे ...)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
<poem>
+
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत
 +
|संग्रह=एक टुकड़ा धूप / ओमप्रकाश सारस्वत
 +
}}
 +
<Poem>
 
रंग जितने भी थे
 
रंग जितने भी थे
 
सब जूतों पे लग गये
 
सब जूतों पे लग गये

07:47, 5 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

रंग जितने भी थे
सब जूतों पे लग गये
चेहरे वर्ष भर उदास देखते रहे
शायद कोई मौसम पंसारी बनके आ जाए

परंतु देखा जब
तो कथाकथित सुधाकरों के
ड्रॉईंग रूमों की
कार्क लगी बोतलों में बन्द थे सब रंग
खुशियों की तरह

सब बोतलों में
उनका व्यक्तित्व
उदभासित हो रह था
वर्ण-दर-वर्ण-बोतल-दर-बोतल
कहीं हरा तो कहीं जामुनी
कहीं बसंती तो कहीं सुर्ख

गौर करने पर
एक इन्द्रधनुषी चरित्र उभर आता था
जो बरसात का होकर भी
किसी खास मौसम का नहीं होता
हमारी जिज्ञासा पर
वे बोतल के कार्क निकालने की अदा में
स्वयं को उदघाटित करते हुए बोले
पत्थर में छेनी की तरह
प्रस्तावित करों खुद को या
धरती में जड़ की तरह गड़ कर
केवल रस चूसो

मिट्टी की गन्ध
केवल भूख देती है__ भूख
इसलिए अगर बटोरना है
तो मौसम बटोरो

वैसे तो
प्रकृति के साथ भी
बड़ा अत्याचार लग पड़ा है होने
कि पत्ती अभी निकली नहीं
और बकरियाँ पहले ही लग पड़ीं
जीभ लपलपाने
फिर भी अगर हरियाली बचानी है
(केवल अपने लिए)
तो एक हाथ में तगड़ा संगल
और दूसरे में मजबूत डण्डा रखो
देखो ये अदने जानवर
अब मौसम के रंगों के साथ-साथ
हवाओं का रुख भी
लग पड़े हैं पहचानने