भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विहंगम-मधुर स्वर तेरे / महादेवी वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=महादेवी वर्मा
 
|रचनाकार=महादेवी वर्मा
 +
|अनुवादक=
 
|संग्रह=दीपशिखा / महादेवी वर्मा
 
|संग्रह=दीपशिखा / महादेवी वर्मा
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 +
विहंगम-मधुर स्वर तेरे,
 +
मदिर हर तार है मेरा!
  
विहंगम-मधुर स्वर तेरे,<br>
+
रही लय रूप छलकाती
मदिर हर तार है मेरा!<br><br>
+
चली सुधि रंग ढुलकाती
 +
तुझे पथ स्वर्ण रेखा, चित्रमय
 +
संचार है मेरा!
  
रही लय रूप छलकाती<br>
+
तुझे पा बज उठे कण-कण
चली सुधि रंग ढुलकाती<br>
+
मुझे छू लासमय क्षण-क्षण!
तुझे पथ स्वर्ण रेखा, चित्रमय<br>
+
किरण तेरा मिलन, झंकार-
संचार है मेरा!<br><br>
+
सा अभिसार है मेरा!
  
तुझे पा बज उठे कण-कण <br>
+
धरा से व्योम का अन्तर,
मुझे छू लासमय क्षण-क्षण!<br>
+
रहे हम स्पन्दनों से भर,
किरण तेरा मिलन, झंकार-<br>
+
निकट तृण नीड़ तेरा, धूलि का
सा अभिसार है मेरा!<br><br>
+
आगारा है मेरा!
  
धरा से व्योम का अन्तर,<br>
+
न कलरव मूल्य तू लेता,
रहे हम स्पन्दनों से भर,<br>
+
ह्रदय साँसे लुटा देता,
निकट तृण नीड़ तेरा, धूलि का<br>
+
सजा तू लहर-सा खग,
आगारा है मेरा!<br><br>
+
दीप-सा श्रृंगार है मेरा।
  
न कलरव मूल्य तू लेता,<br>
+
चुने तूने विरल तिनके
ह्रदय साँसे लुटा देता,<br>
+
गिने मैंने तरल मनके,
सजा तू लहर-सा खग,<br>
+
तुझे व्यवसाय गति है,
दीप-सा श्रृंगार है मेरा।<br><br>
+
प्राण का व्यापार है मेरा!
  
चुने तूने विरल तिनके<br>
+
गगन का तू अमर किन्नर,
गिने मैंने तरल मनके,<br>
+
धरा का अजर गायक उर,
तुझे व्यवसाय गति है,<br>
+
मुखर है शून्य तुझसे लय भरा
प्राण का व्यापार है मेरा!<br><br>
+
यह क्षार है मेरा।
  
गगन का तू अमर किन्नर,<br>
+
उड़ा तू छंद बरसाता,
धरा का अजर गायक उर,<br>
+
चला मन स्वप्न बिखराता,
मुखर है शून्य तुझसे लय भरा<br>
+
अमिट छवि की परिधि तेरी,
यह क्षार है मेरा।<br><br>
+
अचल रस-पार है मेरा!
  
उड़ा तू छंद बरसाता,<br>
+
बिछी नभ में कथा झीनी,
चला मन स्वप्न बिखराता,<br>
+
घुली भू में व्यथा भीनी,
अमिट छवि की परिधि तेरी,<br>
+
तड़ित उपहार तेरा, बादलों-
अचल रस-पार है मेरा!<br><br>
+
सा प्यार है मेरा!
 
+
</poem>
बिछी नभ में कथा झीनी,<br>
+
घुली भू में व्यथा भीनी,<br>
+
तड़ित उपहार तेरा, बादलों-<br>
+
सा प्यार है मेरा!<br><br>
+

22:18, 12 जुलाई 2020 के समय का अवतरण

विहंगम-मधुर स्वर तेरे,
मदिर हर तार है मेरा!

रही लय रूप छलकाती
चली सुधि रंग ढुलकाती
तुझे पथ स्वर्ण रेखा, चित्रमय
संचार है मेरा!

तुझे पा बज उठे कण-कण
मुझे छू लासमय क्षण-क्षण!
किरण तेरा मिलन, झंकार-
सा अभिसार है मेरा!

धरा से व्योम का अन्तर,
रहे हम स्पन्दनों से भर,
निकट तृण नीड़ तेरा, धूलि का
आगारा है मेरा!

न कलरव मूल्य तू लेता,
ह्रदय साँसे लुटा देता,
सजा तू लहर-सा खग,
दीप-सा श्रृंगार है मेरा।

चुने तूने विरल तिनके
गिने मैंने तरल मनके,
तुझे व्यवसाय गति है,
प्राण का व्यापार है मेरा!

गगन का तू अमर किन्नर,
धरा का अजर गायक उर,
मुखर है शून्य तुझसे लय भरा
यह क्षार है मेरा।

उड़ा तू छंद बरसाता,
चला मन स्वप्न बिखराता,
अमिट छवि की परिधि तेरी,
अचल रस-पार है मेरा!

बिछी नभ में कथा झीनी,
घुली भू में व्यथा भीनी,
तड़ित उपहार तेरा, बादलों-
सा प्यार है मेरा!