Last modified on 25 दिसम्बर 2014, at 23:13

"सन्नाटे का घर / बिर्ख खड़का डुबर्सेली" के अवतरणों में अंतर

(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिर्ख खड़का डुबर्सेली |संग्रह= }} <Poem> भाई के गीले क…)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
{{KKCatNepaliRachna}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
भाई के गीले कपडे  
 
भाई के गीले कपडे  

23:13, 25 दिसम्बर 2014 के समय का अवतरण

भाई के गीले कपडे
बदला करती थी दीदी
दीदी के केश खींचकर
खेला करता था भाई
किलकारियां खिलती थीं
ठहाके बरसते थे
अब तो रो-रोकर हंसता है
सन्नाटे का घर !

चलती ट्रेन अटक गयी
झाँक कर देखो खिड़की से दूर-दूर तक चुपचाप
निर्दोष खुले हैं घर के आँगन
निर्मोल पड़े हैं आँगन के घर !
प्रसूता की व्यथा-भरी चाह से
पुरखों के पसीने की आह से
सजा-संवरा यह
वारदात की बात नहीं कह पाता
रो-रोकर हंसता है
सन्नाटे का घर !

राज अपना है
नीति भी अपनी है
हाथ अपने हैं
हथियार कहाँ से आये
नासमझ अबूझ सा
रो-रोकर हंसता है
सन्नाटे का घर !

मूल नेपाली से अनुवाद: कवि द्वारा स्वयं