भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फूल / नीलेश रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलेश रघुवंशी |संग्रह=घर-निकासी / नीलेश रघुवंशी …)
 
छो ("फूल / नीलेश रघुवंशी" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

15:48, 5 मार्च 2010 के समय का अवतरण

ओ आसमान!
गिरे अब कोई फूल
उठाना तुम
बिखेर देना उसे
देखूँगी धरती को हँसते साथ उसके।

बहुत है एक फूल मेरे लिए
सींचा उसे
जो देने लगा ख़ुशबू
जाने कहाँ से आ गया माली।

टहनियो, उदास मत हो
वसंत अगर तुम्हें छोड़कर चला गया अछूता
मिलेगा तुम्हें नया जीवन
मिलती है जैसे बच्चे को गेंद।

मुझे दुख नहीं
पूरा का पूरा बगीचा चला गया
दूसरे आँगन
अर्थ का भरा जीवन है उसके पास
गुम हो जाएँगे जब सारे रास्ते
दिखलाएगा यही राह
यह फूल है दूसरे के आँगन का
हवा में इस के बिखरी है मेरी गंध।