भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बिल्लियाँ / नवीन सागर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सागर |संग्रह=नींद से लम्बी रात / नवीन सागर }}…)
 
 
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
 
}}
 
}}
 
<Poem>
 
<Poem>
दूध का ढक्‍कन हटने की आवाज नहीं होने देतीं
+
दूध का ढक्‍कन हटने की आवाज़ नहीं होने देतीं
कभी लगता है किसी और आवाज की ओट में
+
कभी लगता है किसी और आवाज़ की ओट में
 
ढक्‍कन हटाती हैं चतुर! कभी ऐसे कि पूरा घर
 
ढक्‍कन हटाती हैं चतुर! कभी ऐसे कि पूरा घर
 
जाग जाए उन्‍हें भागना पड़ता है! कभी कोने में
 
जाग जाए उन्‍हें भागना पड़ता है! कभी कोने में
फंस जाती हैं तो उनकी आंखों में देखने से ऐसे में
+
फँस जाती हैं तो उनकी आँखों में देखने से ऐसे में
डर लगता है उन्‍हें जल्‍दी से निकल जाने दिया जाता है.
+
डर लगता है उन्‍हें जल्‍दी से निकल जाने दिया जाता है।
  
 
उनके घर नहीं होते वे किसी इलाके के तमाम घरों में
 
उनके घर नहीं होते वे किसी इलाके के तमाम घरों में
 
रहती हैं वे बहुत कम मारी जाती हैं जबकि कुत्‍ते बहुत  
 
रहती हैं वे बहुत कम मारी जाती हैं जबकि कुत्‍ते बहुत  
मरते हैं वे लावारिस पड़ी नहीं मिलती. उनमें हमला
+
मरते हैं वे लावारिस पड़ी नहीं मिलती। उनमें हमला
करने और बचने की तैयारी दिखती है. वे जब रोती हैं
+
करने और बचने की तैयारी दिखती है। वे जब रोती हैं
तो घरों में स्‍यापा छा जाता है. कईं बार देर तक रोती हैं
+
तो घरों में स्‍यापा छा जाता है। कईं बार देर तक रोती हैं
कईं बार उकनी आवाज बहुत पास से आती है.
+
कईं बार उनकी आवाज़ बहुत पास से आती है।
  
 
वे पली हुई कुछ कम बिल्‍ली-सी दिखती हैं
 
वे पली हुई कुछ कम बिल्‍ली-सी दिखती हैं
उनका हमारा साथ कितना पुराना है. पर वे रास्‍ता
+
उनका हमारा साथ कितना पुराना है। पर वे रास्‍ता
 
काटना नहीं छोड़ती!
 
काटना नहीं छोड़ती!
  
 
कभी लगता है वे कम हो रही हैं
 
कभी लगता है वे कम हो रही हैं
तभी कोई खिड़की से झांकती है कोई पूंछ उठाकर
+
तभी कोई खिड़की से झाँकती है कोई पूँछ उठाकर
म्‍याऊं करती है
+
म्‍याऊँ करती है
 
कोई रास्‍ता काटती निकल जाती है
 
कोई रास्‍ता काटती निकल जाती है
 +
</poem>

19:19, 6 मई 2010 के समय का अवतरण

दूध का ढक्‍कन हटने की आवाज़ नहीं होने देतीं
कभी लगता है किसी और आवाज़ की ओट में
ढक्‍कन हटाती हैं चतुर! कभी ऐसे कि पूरा घर
जाग जाए उन्‍हें भागना पड़ता है! कभी कोने में
फँस जाती हैं तो उनकी आँखों में देखने से ऐसे में
डर लगता है उन्‍हें जल्‍दी से निकल जाने दिया जाता है।

उनके घर नहीं होते वे किसी इलाके के तमाम घरों में
रहती हैं वे बहुत कम मारी जाती हैं जबकि कुत्‍ते बहुत
मरते हैं वे लावारिस पड़ी नहीं मिलती। उनमें हमला
करने और बचने की तैयारी दिखती है। वे जब रोती हैं
तो घरों में स्‍यापा छा जाता है। कईं बार देर तक रोती हैं
कईं बार उनकी आवाज़ बहुत पास से आती है।

वे पली हुई कुछ कम बिल्‍ली-सी दिखती हैं
उनका हमारा साथ कितना पुराना है। पर वे रास्‍ता
काटना नहीं छोड़ती!

कभी लगता है वे कम हो रही हैं
तभी कोई खिड़की से झाँकती है कोई पूँछ उठाकर
म्‍याऊँ करती है
कोई रास्‍ता काटती निकल जाती है