Last modified on 28 मार्च 2011, at 19:15

"वसंत शुक्रिया / कुमार अनुपम" के अवतरणों में अंतर

 
(2 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 2 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=कुमार अनुपम  
 
|रचनाकार=कुमार अनुपम  
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
}}
+
}}{{KKAnthologyBasant}}
{{{KKGlobal}}
+
{{KKRachna
+
|रचनाकार=कुमार अनुपम
+
|संग्रह=
+
}}
+
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
<Poem>
 
 
<Poem>
 
<Poem>
  

19:15, 28 मार्च 2011 के समय का अवतरण


ख़ुद को बटोरता रहा
हादसों और प्रेम में भी

रास्ते हमारी उम्मीदों से उलझते ही रहे
ठोकरों की मानिन्द

घरेलू उदासियाँ रह-रह गुदगुदाती रहीं

कटे हुए नाखून सा चांद धारदार
डटा आसमान में
काटता ही रहा एक उम्र हमारी अधपकी फसल

रंध्रों में अँटती रही कालिख़ और शोर और बेचैनी अथाह

पनाह

जहाँ का अन्न जिन-जिन के पसीनों, खेतों, सपनों का
पोसा हुआ
जहाँ की ज़मीन जिन-जिन की छुई, अनछुई
जहाँ का जल जिन-जिन नदियों, समुद्रों, बादलों में
प्रथम स्वास-सा समोया हुआ
जहाँ की हवा जिन-जिन की साँसों, आकांक्षाओं, प्राणों
से भरी हुई
अब, नसीब मुझे, ऐन अभी-अभी पतझर में

सबके हित
अपने हित
समर्पित
एक दूब
(कृपया, 'ऊब' से न मिलाएँ काफिया!)

वसन्त शुक्रिया!