{{KKGlobal}}{{KKRachna|रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=}}{{KKCatKavita}}<poem>'''१'''इक फूल है डाली पे।पे ।
ऊपर वाले का,
एहसान है माली पे।पे ।'''२'''दो फूल महकते हैं।हैं ।
दिल में यादों के,
सौ दीपक जलते हैं।हैं ।'''३'''फूलों से हवा खेले।खेले ।
अपनी मस्ती में
बंदों से ख़ुदा खेले।खेले ।'''४'''दिल झूम उठा मेरा।मेरा ।
फूल के पर्दे में,
चेहरा जो दिखा तेरा।तेरा ।'''५'''क्या खूब नज़ारे हैं। हैं । फूल हैं कलियां कलियाँ हैं,चंदा है सितारे हैं।हैं ।
</poem>