भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मौन ही मुखर है / विष्णु प्रभाकर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
धम-धमाधम, धम-धमाधम, धम-धमाधम
+
कितनी सुन्दर थी
लो आ गया एक और नया वर्ष
+
वह नन्हीं-सी चिड़िया
ढोल बजाता, रक्त बहाता
+
कितनी मादकता थी
हिंसक भेड़ियों के साथ
+
कण्ठ में उसके
ये वे ही भेड़िए हैं
+
जो लाँघ कर सीमाएँ सारी
डर कर जिनसे
+
कर देती थी आप्लावित
की थी गुहार आदिमानव ने
+
विस्तार को विराट के
अपने प्रभु से-
+
  
'दूर रखो हमें हिंसक भेड़ियों से'
+
कहते हैं
हाँ, ये वे ही भेड़िए हैं
+
वह मौन हो गई है-
जो चबा रहे हैं इन्सानियत इन्सान की
+
पर उसका संगीत तो
और पहना रहे हैं पोशाकें उन्हें
+
और भी कर रहा है गुंजरित-
सत्ता की, शैतान की, धर्म की, धर्मान्धता की
+
तन-मन को
और पहनकर उन्हें मर गया आदमी
+
दिगदिगन्त को
सचमुच
+
  
जीव उठी वर्दियाँ और कुर्सियाँ
+
इसीलिए कहा है
जो खेलती हैं नाटक
+
महाजनों ने कि
सद्भावना का, समानता का
+
मौन ही मुखर है,
निकालकर रैलियाँ लाशों की,
+
कि वामन ही विराट है ।
मुबारक हो, मुबारक हो,
+
नई रैलियों का यह नया युग
+
तुमको, हमको और उन भेड़ियों को भी
+
सबको मुबारक हो,
+
धम-धमाधम, धम-धमाधम, धम-धमाधम
+
 
</poem>
 
</poem>

11:08, 16 अगस्त 2010 के समय का अवतरण

कितनी सुन्दर थी
वह नन्हीं-सी चिड़िया
कितनी मादकता थी
कण्ठ में उसके
जो लाँघ कर सीमाएँ सारी
कर देती थी आप्लावित
विस्तार को विराट के

कहते हैं
वह मौन हो गई है-
पर उसका संगीत तो
और भी कर रहा है गुंजरित-
तन-मन को
दिगदिगन्त को

इसीलिए कहा है
महाजनों ने कि
मौन ही मुखर है,
कि वामन ही विराट है ।