<center><font style="font-size:18px">-ललित कुमार द्वारा लिखित-</font></center><br><br>
<div style="padding:20px; background:maroon; color:white">
बरह के निर्माताओं ने बरह १० वर्ज़न से इस सॉफ़्टवेयर पर मूल्य लगा दिया है। यदि आपके पास वर्जन १० से पहले का बरह है तो आप नीचे दी गई निर्देशिका को प्रयोग कर सकते है। हिन्दी में लिखने के लिए अन्य किसी आसान तरीके के बारे में मैं शीघ्र ही यहाँ जानकारी दूंगा। --ललित
</div>
हिन्दी यूनिकोड (व अन्य कई भारतीय भाषाओं) में लिखने के लिए बहुत से औज़ार इस समय मौजूद हैं। यहाँ आपके लिए इन्हीं में से एक तरीके '''बरह''' के बारे में लिख रहा हूँ।
=बरह इन्स्टाल कैसे करें=
# बरह को इन्स्टाल करने के लिए आपके पास Windows 95/98, Windows 2000, Windows XP, Windows Vista, या Windows 7 का होना ज़रूरी है
# बरह के नवीनतम संस्करण को <ext>http://www.baraha.com/download.htm</ext> से डाउनलोड करें
# अब इसे इन्स्टाल करें। इन्स्टाल करने की प्रक्रिया बड़ी सीधी है। आप "Next" बटन पर क्लिक करते चले जाएँ और बरह इन्स्टाल हो जाएगा