भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जंगल का गीत / रमेश रंजक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक }} {{KKCatNavgeet‎}} <poem> बचकर कहाँ चलेगा पगले, चार…)
 
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
हवा धूल में बटमारीपन, छाया की तासीर गरम
 
हवा धूल में बटमारीपन, छाया की तासीर गरम
 
सरमायेदारों के कपड़े, पहने घूम रहा मौसम
 
सरमायेदारों के कपड़े, पहने घूम रहा मौसम
नद्दी-नालों की ज़ंज़ीरें हरियल टहनीदार नियम
+
नद्दी-नालों की ज़ंजीरें हरियल टहनीदार नियम
 
न्यायाधीश पहाड़ मौन हैं, खा-पीकर रिश्वती रकम
 
न्यायाधीश पहाड़ मौन हैं, खा-पीकर रिश्वती रकम
 
सत्ता के जंगल की पत्ती-पत्ती बेईमान है !
 
सत्ता के जंगल की पत्ती-पत्ती बेईमान है !

22:11, 27 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

बचकर कहाँ चलेगा पगले, चारों ओर मचान है
हर मचान पर एक शिकारी, आँखों में शैतान है !

हवा धूल में बटमारीपन, छाया की तासीर गरम
सरमायेदारों के कपड़े, पहने घूम रहा मौसम
नद्दी-नालों की ज़ंजीरें हरियल टहनीदार नियम
न्यायाधीश पहाड़ मौन हैं, खा-पीकर रिश्वती रकम
सत्ता के जंगल की पत्ती-पत्ती बेईमान है !

चारों ओर अंधेरा गहरा, पहरा है संगीन का
महंगाई ने हाँका मारा, बजा कनस्तर टीन का
जिनको पाँव मिले वे भागे, पंजा पड़ा मशीन का
जहाँ बचाएँ प्राण, नहीं रे ! टुकड़ा मिला ज़मीन का
कहाँ छुपाएँ अंडे-बच्चे हर प्राणी हैरान है !

पहले पूरब फिर पच्छिम में, गोली चली मचान से
दक्खिन थर-थर काँपा, उत्तर चीख़ पड़ा जी-जान से
सिसकी लेकर मध्यम धरती, बोली दबी ज़ुबान से
राम बचाए, राम बचाए, ऐसे हिन्दुस्तान से
लाठी, गोली, अश्रु-गैस, जीना क्या आसान है ?


रचनाकाल : 12 सितम्बर 1975