भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नींद / मख़दूम मोहिउद्दीन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…)
 
पंक्ति 26: पंक्ति 26:
  
 
{{KKMeaning}}
 
{{KKMeaning}}
<ref></ref>
 

21:07, 30 जनवरी 2011 का अवतरण

ये किस पैकर की रंगीनी सिमट कर दिल में आती है
मेरी बेकैफ़ तन्हाई को यूँ रंगी बनाती है ।

ये किसकी जुम्बिशे मिज़गाँ<ref>पलकों की हरकत</ref> रबाबे दिल<ref>दिल का रबाब (एक साज का नाम)</ref> को छूती है
ये किसके पैरहन<ref>पोशाक</ref> की सरसराहट गुनगुनाती है ।

मेरी आँखों में किसकी शोखी-ए-लब का तस्सव्वुर<ref>कल्पना</ref> है
के जिसके कैफ़ से आँखों में मेरी नींद आती है ।

सुकूत-ओ-शांति के हर क़दम पर फूल बरसाती
असीरे काकुले शब गूं<ref>रात के बाँधे हुए केशों का जूड़ा</ref> बना कर मुस्कराती है ।

मेरी आँखों में घुल जाती है कैफ़े नज़र<ref>आनन्द भरी दृष्टि</ref> बनकर
मुझे क़ौसे क़जा<ref>इन्द्रधनुष</ref> की छाँव में पहरों सुलाती है ।

सहर तक वो मुझे चिमटाए रखती है कलेजे से
दबे पाँवों किरण खुरशीद की आकर जगाती है ।

शब्दार्थ
<references/>