भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रस्ताव / अरुण कमल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(कोई अंतर नहीं)

18:21, 19 मई 2008 का अवतरण

कल क्यों

आज क्यों नहीं ?


यह मत समझो

हमारे लिए आएगा कोई दिन

इससे अच्छा

कल या परसों


आज तो कम से कम हम घूम सकते हैं

सड़कों पर साथ-साथ

आज तो कम से कम मेरे पास एक कमरा है

किराए का

और जेब में कुछ पैसे भी हैं

हो सकता है कल का दिन और भी ख़राब हो

इस सूखे रेत को पार करते-करते कौन जाने

बाढ़ में डूब जाए सोन का यह पाट


कल खाली थी बन्दूकें

आज उनमें गोलियाँ भरी हैं

कल फिर वे खाली हो सकती हैं


कल क्यों ?

आज क्यों नहीं ?