"चौपाल/001" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) छो |
(→कविता संग्रह के लिंक) |
||
पंक्ति 166: | पंक्ति 166: | ||
::अब तक चूंकि हम लोग 'कविता संग्रह' ही लिखते आए हैं । इसलिए अब इसी को चलने दें । वैसे ठीक है--'कविता-संग्रह' या 'काव्य-संग्रह'।'''--[[सदस्य: anil janvijay|anil janvijay]] २६ जून २००७ (UTC)''' | ::अब तक चूंकि हम लोग 'कविता संग्रह' ही लिखते आए हैं । इसलिए अब इसी को चलने दें । वैसे ठीक है--'कविता-संग्रह' या 'काव्य-संग्रह'।'''--[[सदस्य: anil janvijay|anil janvijay]] २६ जून २००७ (UTC)''' | ||
+ | |||
+ | कविता संग्रह के लिए अलग पन्ना बनाने की बजाए कवि के पन्ने पर ही कविता संग्रह इस तरह से क्यों न पेश | ||
+ | किया जाए :- | ||
+ | '''कितनी नावों में कितनी बार''' | ||
+ | ::[[उधार]] | ||
+ | ::[[निरस्त्र]] | ||
+ | ::[[उलाहना]] | ||
+ | इससे कोई खास कविता ढूँढने में आसानी होगी | ||
==KKRachna टेम्प्लेट में बदलाव== | ==KKRachna टेम्प्लेट में बदलाव== |
23:05, 16 जनवरी 2008 का अवतरण
चौपाल की पुरानी बातें |
वर्तमान 001 002 003 004 005 006 007 008 |
विषय सूची
- 1 कविता कोश का नया लोगो
- 2 त्रिलोचन शास्त्री
- 3 रचनाएँ जोड़ने के तरीके में बदलाव
- 4 काव्य संग्रह के पन्ने
- 5 प्रकाशित रचना सामने रखकर सम्पादन करें
- 6 कविता कोश की प्रगति
- 7 टेम्प्लेट्स का प्रयोग
- 8 योगदान देने के तरीके में परिवर्तन
- 9 सदस्यों के निजी पन्ने
- 10 कुछ और कवियों के नाम
- 11 कविता संग्रह के लिंक
- 12 KKRachna टेम्प्लेट में बदलाव
- 13 हेमेन्द्र कुमार राय को बधाई
- 14 वार्ता और चौपाल
कविता कोश का नया लोगो
कविता कोश का वर्तमान लोगो बहुत जल्दी में केवल शुरूआत में काम चलाने के लिये पूर्णिमा वर्मन जी द्वारा बनाया गया था। अब चूंकि कविता कोश एक सुस्थापित और लोकप्रिय स्रोत बन चुका है तो समय आ गया है कि कोश के लिये सोच समझ कर एक नया, बेहतर और अर्थपूर्ण लोगो बनाया जाए।
जैसा कि आप जानते हैं कि कविता कोश हिन्दी काव्य का एक विशाल और (विकिपीडिया की तरह) खुला कोश है। आप सभी से निवेदन है कि आप इस बारे में अपने विचार प्रकट करें कि कविता कोश का नया लोगो कैसा होना चाहिये -उसका आकार क्या हो, रंग क्या हो, उसमें क्या लिखा जाए, लोगो में यदि कोई डिजाइन प्रयोग किया जाए तो वो क्या हो।
आकार: लोगो वृत्ताकार हो या चौकोर हो या किसी और आकार का हो?
रंग: कोई विशेष रंग जो कविता कोश जैसे स्रोत के लोगो के लिए उपयुक्त हो?
शब्द: लोगो में क्या लिखा जाए? लोगो में “कविता कोश” लिखना तो तार्किक लगता ही है -लेकिन इसके अलावा कुछ और?
डिज़ाइन: कविता, हिन्दी, कोश, खुलापन… इन सभी शब्दों के आधार पर किस डिज़ाइन या चित्र को लोगो का हिस्सा बनाना चाहिये?
यदि आप स्वयं ग्राफ़िक डिजाइनर हैं तो आप अपनी कल्पना से एक लोगो बना कर कविता कोश की चौपाल में सभी लोगो के विचार हेतु पोस्ट कर सकते हैं। आपके प्रयास और योगदान को कोश में उचित रूप से सूचिबद्ध किया जाएगा।
लेकिन यदि आप ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर नहीं भी हैं तो भी डिज़ाइनर्स की मदद के लिये लोगो के बारे में केवल आपके विचार ही प्रकट करें तो यह बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।
अपने विचार नीचे जोडिये।
""""""""""""""""""""""""""""""""
- मेरे विचार में लोगो को वृत्ताकार होना चाहिये, उसमें "कविता कोश" लिखा जाना चाहिये। बरगद का एक वृक्ष या पंख वाली एक कलम भी डिजाइन का हिस्सा हो सकती है। लोगो का background रंग सफ़ेद होना चाहिये। --Lalit Kumar १३:२४, २८ अप्रैल २००७ (UTC)
त्रिलोचन शास्त्री
प्रिय ललित जी, मैं हेमेन्द्र जी की बात से शत-प्रतिशत सहमत हूं कि त्रिलोचन जी का नाम "कविता कोश" में केवल "त्रिलोचन" लिखा जाना चाहिये क्योंकि उन्होंने कभी अपने नाम के साथ "शास्त्री" नहीं लगाया । यह एक उपाधि है । त्रिलोचन जी ने हमेशा "त्रिलोचन" के ही नाम से कविता लिखी है। Anil janvijay
- आदरणीय अनिल जी, मार्गदर्शन के लिये आपका और हेमेन्द्र जी का धन्यवाद। कविता कोश में त्रिलोचन शास्त्री जी का नाम अब केवल "त्रिलोचन" ही लिखा जाएगा। --Lalit Kumar ०८:१२, २१ मई २००७ (UTC)
प्रिय ललित जी, महादेवी जी क पन्ना मैंने देख लिया है । हम नागार्जुन, त्रिलोचन, शमशेर, केदार, अशोक वाजपेयी आदि बहुत से कवियों के पन्ने ऎसे ही तैयार कर सकते हैं । मेरे पास कबीर से लेकर आज के एकदम नए कवियों जैसे निर्मला पुतुल, सुंदर चंद ठाकुर, संजय कुंदन, रविन्द्र स्वप्निल प्रजापति तक ढेरों कवियों के एक हज़ार से ऊपर कविता-संग्रह हैं । कहना चाहिए कि हिन्दी कविता का पूरा इतिहास ही मेरे पास सुरक्षित है । नागार्जुन के कविता-संग्रहों के नाम से आप पन्ने बनाइये, यही अच्छा रहेगा ।
ललित जी, क्या आप कवियों की सूची में कवि शैलेन्द्र और कवि केदारनाथ सिंह का नाम जोड़ सकते हैं । शैलेन्द्र का सिर्फ़ एक ही कविता-संग्रह अब तक छपा है । उसमें से कुछ दुर्लभ कवितायें मेरे पास हैं । मैं चाहता हूं कि कविता-कोश के पाठक भी उनसे रूबरू हों
हार्दिक मंगलकामनाओं के साथ सादर जनविजय
- आदरणीय अनिल जी, शैलेन्द्र और केदार नाथ सिंह के नाम जल्द ही कविता कोश में जोडे जाएँगे। आप विभिन्न कवियों के जिन जिन काव्य संग्रहों से रचनाएँ कोश में जोड सकते हैं -उनके नाम मुझे बता दीजिये -उन सभी संग्रहों के पन्ने कोश में बना लिये जाएँगे। नागार्जुन और त्रिलोचन के जिन संग्रहों से रचनाएँ जोड़ना आपने आरम्भ कर दिया है -उनके पन्ने मैं अभी बना रहा हूँ। यह महादेवी वर्मा जी का जन्मशती वर्ष है। हमें उनके काव्य संग्रहों को कोश तक लाने का विशेष प्रयास करना चाहिये। इसके अलावा क्या आप धर्मवीर भारती की "कनुप्रिया" के सारे सर्गों की सिलसिलेवार सूची उपलब्ध करा सकते हैं? --Lalit Kumar १९:०८, २२ मई २००७ (UTC)
प्रिय ललित जी, "कनुप्रिया" मैं आज सवेरे से ही ढूंढ रहा हूं । मिल ही नहीं रही । जाने कहां रख दी है । अभी तीन-चार महीने पहले ही तो देखी थी । जैसे ही किताब मिल जायेगी, मैं आपको लिखूँगा । सादर, जनविजय
- आदरणीय अनिल जी, "केदार नाथ सिंह" लिखा जाना चाहिये या "केदारनाथ सिंह"? दोनो कवियों के नाम सूची में जोड़ दिये गये हैं। इसके अलावा नागार्जुन के काव्य संग्रह "खिचडी़ पल्ल्व देखा हमने" का पन्ना बना दिया गया है। और संग्रहों के नाम आप बता दीजियेगा। कनुप्रिया के सर्गों की सूची की प्रतीक्षा रहेगी। सादर --Lalit Kumar १९:४३, २२ मई २००७ (UTC)
रचनाएँ जोड़ने के तरीके में बदलाव
कविता कोश में रचनाएँ जोड़ने के तरीके में एक छोटा सा परन्तु बहुत महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। रचनाएँ मोटे तौर वैसे ही जोड़ी जाएँगी जैसे पहले जोड़ी जाती थी -अब बस आपको रचना जोडते समय सबसे पहली पंक्ति में {{KKGlobal}} लिखना है। और उसके बाद सब वैसे ही जैसे आप अभी तक करते आये हैं।
यदि आप पहले से मौजूद किसी ऐसी रचना में बदलाव कर रहे हैं जिसकी पहली पंक्ति में {{KKGlobal}} नहीं लिखा है -तो भी आप अपना बदलाव करने के साथ-साथ उस रचना की सबसे पहली पंक्ति में {{KKGlobal}} जोड़ दें। कविता कोश में रचनाएँ कैसे जोडी़ जाती हैं इसके बारे में विस्तार से जानने के लिये देखें: कविता कोश में योगदान कैसे करें
काव्य संग्रह के पन्ने
आदरणीय अनिल जी, रचनाएँ जोड़ते समय आप स्वयं भी काव्य संग्रहों के पन्ने बना सकते हैं। उदाहरण के लिये यदि "जलज माथुर" (एक काल्पनिक कवि) के एक काव्य संग्रह "ज़िन्दगी" से आप कुछ कविताएँ कोश में जोड़ने जा रहे हैं -तो जलज माथुर की रचनाओं की सूची के पन्ने पर उन कविताओं के लिंक बनाने की बजाये काव्य संग्रह का एक लिंक बना दीजीये (यानी "ज़िन्दगी / जलज माथुर")। फिर आप इस संग्रह की जिन कविताओं को कोश में जोड़ना चाह रहे हैं -उनके लिंक "ज़िन्दगी / जलज माथुर" नामक पन्ने पर बनाये। काव्य संग्रह की टैम्पलेट KKPustak अगर आप लगा सकते हैं तो ठीक है वरना उसे मेरे लिये छोड़ दीजीये -उसे मैं संभाल लूँगा। आप कोश में बहुत ही सुन्दर और बहुमूल्य योगदान कर रहे हैं! सादर, ललित --Lalit Kumar ११:५२, २३ मई २००७ (UTC)
- प्रिय ललित जी, काव्य संग्रह के नाम से पन्ने बनाने का विचार बहुत अच्छा है। इससे शोधार्थियों को सुविधा रहेगी। कुछ पन्ने खुल भी गए हैं, आपकी तत्परता देख कर खुशी होती है। शुभकामनाओं सहित, हेमेन्द्र कुमार राय, 23 मई 2007
प्रिय ललित जी, सबसे पहले तो हिन्दी में जहां लोगिन कीजिए लिखा है वहां कीजिए गलत लिखा है। इसे कृपया ठीक कर दें। 'कीजीये' को 'कीजिये' बना दें। केदारनाथ एक शब्द है। इसे जोड़ दें। 'कनुप्रिया' मिलते ही मैं आपको सूचित करूंगा। मैं कविता-संग्रहों के नाम के आधार पर पन्ने बनाने का प्रयास करूंगा। परन्तु मुझे कम्प्यूटर के प्रयोग का बहुत अभ्यास नहीं है, अत: यदि मैं कोई काम ढंग से नहीं कर पाऊँ, तो कृपया नाराज़ न हों । सादर, जनविजय
- आदरणीय हेमेन्द्र जी, कोश की प्रगति के लिये आप जैसे योगदानकर्ता ही बधाई के पात्र हैं। आपको काव्य संग्रहों के अलग पन्ने बनाने का विचार अच्छा लगा -इसकी मुझे प्रसन्नता है। सादर -ललित। --Lalit Kumar २२:०३, २३ मई २००७ (UTC)
आदरणीय अनिल जी, आप मेरे नाराज़ होने और आपके क्षमा माँगने जैसी बात करके मुझे अत्यधिक शर्मिन्दा कर रहे हैं। अगर आप यह वाक्य अपने संदेश से हटा देंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। कविता कोश में योगदान करते हुए रोज़ाना लगभग सभी लोग कुछ न कुछ गलतियाँ करते हैं -मेरा कार्यों में से एक उन गलतियों को समय रहते सुधार देना है। यदि मैं ऐसी गलतियाँ ना सुधार पाऊँ -तो क्षमा तो मुझे माँगनी चाहिये। आप जैसे सुधिजनों के आशीर्वाद के बल से ही तो कविता कोश जैसे बडे कार्य सफल होते हैं। आप कृपया यह वाक्य हटा दें। आपके आशीर्वाद की आकांक्षा में -सादर -ललित। --Lalit Kumar २२:०३, २३ मई २००७ (UTC)
प्रकाशित रचना सामने रखकर सम्पादन करें
रमा द्विवेदी जी से मेरा निवेदन है कि वे सम्पादन करते समय रचना की प्रकाशित प्रति सामने रखकर सम्पादन करें। राम चरित मानस के बालकांड में उन्होने जो सम्पादन किये हैं वे सही नहीं हैं। उन्होंने अपने सम्पादन से सही पाठ को गलत कर दिया है। गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित राम चरितमानस का पाठ ही सर्वमान्य है। अन्य रचनाओं में भी उन्होने जो सम्पादन किया है उसका प्रकाशित रचना से मिलान कर संतुष्ट हो लें। आशा है रमा जी अन्यथा नहीं लेंगी।
-हेमेन्द्र कुमार राय, 23 मई 2007
- मैं हेमेन्द्र जी की बात से सहमत हूँ। गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित रामचरितमानस को ही मानक माना जाता है। गीता प्रेस की वैबसाइट (http://www.gitapress.org/Download_Eng_pdf.htm) पर रामचरितमानस पी.डी.एफ़ रूप में बिना मूल्य के उपलब्ध है। आइये हम सभी इसी प्रकाशन को मानक मान कर कोश में संकलित संस्करण को संपादित करें। --Lalit Kumar १८:५७, २४ मई २००७ (UTC)
हेमेन्द्र जी एवं ललित जी, मै मानती हूं जब मैंने पुस्तक नहीं देखी थी मैंने सिर्फ दो शब्द "श्रीगुर को श्रीगुरू"और"जंगम को संगम" किया था लेकिन जब मैंने पुस्तक में देखा तब मैंने दुबारा उसे ठीक किया था २४-५-०७ को। गीता प्रेस गोरखपुर की ही पुस्तक मेरे पास है और मैं उससे ही देख कर कार्य कर रही हूं अशुद्धियां अनगिनत हैं , कोई भी पंक्तियों के नंबर नहीं प्रयोग किये इससे बहुत कठिनाई हो रही है...जब अशुद्धियां अधिक होती हैं एक बार में ठीक नहीं होती अगर सम्भव तो कोई और भी एक बार देख सकता है वर्ना मैं ही एक बार फिर से देखूंगी। अन्यथा लेने की बात ही नहीं है लेकिन जब भी हम बहुत बड़ा इस तरह का काम देखते हैं तो कुछ कमियां रह जाना स्वाभाविक है ...कोई जानबूझ कर नहीं करता। रह गई अन्य रचनाओं की संपादन की बात तो आप स्वयं बतायें कि कहां गलती हुई है? मैं सुधारने की कोशिश करूंगी फिर भी आपको लगता है कि मैं सही पाठ को गलत कर रही हूं तो मेरा इस कार्य को छोड़ना ही शायद बेहतर होगा कविता कोश के लिए। मैं किसी की परेशानियाँ बढ़ाने के लिए कार्य नहीं कर रही । उम्मीद है आप मेरी बात को अन्यथा नहीं लेंगे...मेरा एक सुझाव है कि अगर हम इस तरह की कहीं गलती देखें तो स्वयं भी ठीक कर दें, मैंने पहले भी ललित जी से पूछा था अगर कुछ गलती हो गई तब कैसे ठीक होगा......आप लोग बहुत जानकार हैं....जल्दी ही ठीक कर सकते हैं......मेरी जानकारी बहुत कम है.......सादर..... डा. रमा द्विवेदी
- रमा जी, कविता कोश में योगदान देने की इच्छा रखना सबसे महत्त्वपूर्ण है -और इसके बाद महत्वपूर्ण है वास्तव में योगदान देना। योगदान गलत हुआ या सही -इसका इतना महत्व नहीं हैं। कविता कोश तो सारे विश्व का है और सभी लोगो के सहयोग से बना है। लोग एक दूसरे के द्वारा की गयी गलतियाँ सुधार कर कोश को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाते हैं। यह भी सही है कि हर व्यक्ति की जानकारी अपने अपने क्षेत्र में अपेक्षाकृत अधिक होती है। आपकी कम्प्यूटर से संबंधित जानकारी भले ही कम हो -परन्तु आप हिन्दी और साहित्य के विषय में ज्ञान रखती हैं। आपको रामचरितमानस पर काम करना, मेरे विचार में, नहीं छोड़ना चाहिये। हेमेन्द्र जी और मेरा आशय केवल इतना था कि पुस्तक के अनुसार ही कार्य होना चाहिये -ताकि समता बनी रहे। किस पुस्तक को मानक मान कर रामचरितमानस को संपादित किया जाए ऐसा अब तक किसी ने नहीं सोचा था। अब गीता प्रेस की पुस्तक को मानक मान लिया गया है और आप उसी पुस्तक के अनुसार संपादन कर रही हैं तो कोई समस्या ही नहीं। जैसा पुस्तक में लिखा गया है बिल्कुल वैसा ही हम कोश में लिखेंगे। यदि आपसे या किसी भी और व्यक्ति से कोई गलती होती है तो उस बदलाव को उलटा भी जा सकता है। इसलिये आप गीता प्रेस की पुस्तक के अनुसार कार्य जारी रख सकती हैं। ऐसा करते हुए यदि कोई संदेह या प्रश्न सामने आ खडा हो तो चौपाल पर प्रस्तुत कीजिये और आपको समाधान मिल जाएगा। सभी के योगदान की तरह आपका योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सादर --Lalit Kumar ०५:१८, २५ मई २००७ (UTC)
सबसे पहले मैं आदरणीय रमा जी से क्षमा माँगता हूँ। उन्होने शायद मेरे लेखे को अन्य अर्थ में ले लिया है। मैं समझता हूँ कि कविता कोश में सहयोग करने वाले सभी सदस्य मेरे लिए सम्माननीय, विद्वान और बुद्धीजीवी हैं। यह आम प्रवृत्ति है कि हम शब्दों को उनके मानक रूप में देखते हैं, जबकि कवि प्रायः अपनी रचनाओं में किन्ही विशेष कारणों से शब्दों के स्थानीय रूपों का प्रयोग करते रहे हैं। हमने यदि रचना के मूल पाठ या मूल पाठ के प्रकाशन को नहीं देखा है तो वे शब्द हमे उस स्थान पर गलत लग सकते हैं, जबकि ऐसा होता नहीं है।
मेरा यहाँ लिखने का केवल और केवल यही उद्देश्य था कि सभी सदस्य अपने ज्ञान के आधार पर सम्पादन करने की प्रवृत्ति से बचते हुए रचना के मूल पाठ के आधार पर सम्पादन करने की प्रवृत्ति विकसित करें, जिससे कि रचना और रचनाकार के साथ किसी प्रकार का अन्याय न होने पाये।
गलतियाँ सभी से होती हैं, मुझसे भी हुई होंगी या हो सकती हैं। हमे एक दूसरे की गलतियों पर ध्यान आकृष्ट कराना ही चाहिये तथा इसे एक स्वस्थ परंपरा के रूप में लेना चाहिये।
मैं पुनः रमा जी से क्षमा माँगते हुए आशा करता हूँ कि वे कविता कोश में अपना अमूल्य सहयोग यथावत् जारी रखेंगी।
-- हेमेन्द्र कुमार राय, 25 मई 2007
- कृपया क्षमा न मांगे, हेमेन्द्र जी, हम सब कविताकोश को बेहतर बनाने के लिए ही कार्य कर रहें हैं उसके रूप को बिगाड़ने के लिए नहीं......इसलिये हम एक दूसरे से यही अपेक्षा रखते हैं कि हम किसी को हतोत्साहित न करें.... कोई इस कार्य में बहुत निपुण हो सकता है और कोई नहीं... लेकिन अगर कोई कार्य करना चाहता है तो हम उसकी सीखने में मदद करें...... इससे कविताकोश में काम करने वालों का एक समूह तैयार हो जायेगा और कार्य भी जल्द हो जायेगा...... कोई कार्य करने के लिए तैयार हो यही बड़ी बात है... क्योंकि हम सभी निस्वार्थ भाव से ही कार्य कर रहे हैं.... अनजाने में हुई गलतियों को क्षमा कर देना चाहिए...... कोई जानबूझ कर ऐसा क्यों करेगा? तकनीकी जानकारी मेरी बहुत कम है इसलिये अनजाने गलतियां हो सकती हैं.....हम सब मिलकर काम करें और अगर जाने अनजाने गलती हो जाए तो उसे ठीक कर दें.... बस इतना ही....अगर मेरी बात ठीक न लगे तो उसके लिए अग्रिम क्षमा मांगती हूं......सादर..डा. रमा द्विवेदी, 25 मई 2007
हम सभी एक दूसरे की बात समझते हैं -अंतर केवल अभिव्यक्ति का है। सो, चौपाल में यह विषय यहीं समाप्त होता है। कृपया कोई भी इस विषय पर आगे कोई और संदेश न लिखे -लेकिन चौपाल को कविता कोश से सम्बंधित अपनी बातें कहने का ज़रिया बनाये रखें। शुभाकंक्षी --Lalit Kumar १६:४२, २५ मई २००७ (UTC)
हार्दिक बधाई
सर्वश्री अनूप शुक्ल, जीतेन्द्र चौधरी एवं रवि रतलामी जी को कविता कोश में उनके विशिष्ट योगदान के लिए कविता कोश सम्मान से सम्मानित किया गया है, मेरी ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई।
हेमेन्द्र कुमार राय, 29 मई, 2007
कविता कोश की प्रगति
मित्रो, आजकल कविता कोश का विकास संतोषजनक तीव्रता से हो रहा है। प्रतिदिन २० से अधिक नये पन्ने कोश में जुड़ रहे हैं। कोश के इस विकास के पीछे हालहि में अनिल जनविजय जी, हेमेन्द्रकुमार राय जी, डा. व्योम, अमित जी, तुषार जी, शिशिर जी, रमा जी और भावना जी द्वारा दिये गये योगदान का प्रमुख हाथ है। अमित जी और तुषार जी ने हालहि में कोश में योगदान शुरु किया है। नये लोगों को कविता कोश से जुड़ते और योगदान करते हुए देख कर बहुत अच्छा लगता है। --Lalit Kumar १७:२४, १ जून २००७ (UTC)
टेम्प्लेट्स का प्रयोग
मित्रो, कविता कोश अब विशाल रूप लेता जा रहा है। इतने विशाल संकलन के प्रबंधन के लिये टेम्प्लेट्स का प्रयोग आवश्यक है। इसके लिये मैनें एक tutorial लिखा है जो आपको टेम्प्लेट्स के बारे में समझने और उनका समुचित प्रयोग करने में मदद करेगा। आप सभी से अनुरोध है कि आप इस tutorial को ध्यान से पढें और टेम्प्लेट्स का प्रयोग करना सीखें। यदि कोई प्रश्न / समस्या / सुझाव हो तो यहाँ चौपाल में रखिये -मैं सहायता करने का प्रयास करूँगा।
यदि आप टेम्प्लेट्स का प्रयोग करना सीख कर उन्हें प्रयोग कर सकते हैं तो बहुत अच्छा है। वरना जैसे आप अभी तक काम करते आयें हैं उसी विधि से कार्य करते रहें। इस tutorial को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
योगदान देने के तरीके में परिवर्तन
रचनाएँ जोड़ने के तरीके में एक छोटा सा परिवर्तन किया गया है। प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये अब एक और टेम्प्लेट का प्रयोग किया जाएगा। जो बदलाव किया गया है उसे नीचे दिये गये उदाहरण से समझा जा सकता है। अब आपको हर रचना का पन्ना ऐसे शुरु करना होगा:
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=यश मालवीय
}}
इस बारे में अपनी जानकारी को और बढ़ाने या स्पष्ट करने के लिये कविता कोश में योगदान कैसे करें नामक पन्ना देखिये। इसके अलावा टेम्प्लेट्स का प्रयोग करने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये टेम्पलेट का प्रयोग नामक पन्ना भी अवश्य देखें। --Lalit Kumar १०:३६, १४ जून २००७ (UTC)
सदस्यों के निजी पन्ने
कविता कोश में योगदान देने वाले सदस्य यदि चाहें तो अपने निजी पन्ने बना लें। ऐसा करना काफ़ी अच्छा होगा क्योंकि इससे आपके बारे में उन लोगो को पता चल सकेगा जो कविता कोश को देखने आते हैं। आप अपने पन्ने पर जो चाहें वह सूचना दे सकते हैं और उसे जैसे चाहें वैसे format कर सकते हैं। उदाहरण के लिये मेरा स्वयं का पन्ना यहाँ देखें। यह कविता कोश में एक और स्वस्थ परम्परा की शुरुआत होगी।
सदस्य पन्ना बनाने के लिये आप "हाल ही में हुए बदलाव" देखें। वहाँ जो योगदान आपने दिया है -उसके आगे आपका लॉगिन नाम लिखा होगा। यदि आप पहली बार अपने सदस्य पन्ने पर कुछ लिख रहे हैं तो आपका लॉगिन नाम का लिंक लाल रंग का होगा नहीं तो नीले रंग का होगा। जब अपने लॉगिन नाम को क्लिक करेंगे तो आपका सदस्य पन्ना खुल जाएगा। वहाँ आप जो चाहें और जैसे चाहें लिख सकते हैं। --Lalit Kumar ११:४५, १८ जून २००७ (UTC)
कुछ और कवियों के नाम
मैं कुछ और कवियों के नाम हमारे इस कविता कोश में जोड़ने का अनुरोध करता हूँ । किसी को इन नामों पर कोई आपत्ति हो तो बतायें। ये नाम हैं : धूमिल, इक़बाल, गोरख पाण्डेय, कुमार विकल, मदन डागा, सुधीर सक्सेना, लीलाधर मंडलोई, स्वप्निल श्रीवास्तव, उदयप्रकाश, सुरेश सलिल, प्रयाग शुक्ल, वंशी माहेश्वरी, बद्रीनारायण, एकान्त श्रीवास्तव, नीलेश रघुवंशी, ज़हीर कुरैशी, कुमार अम्बुज, विष्णु खरे, वली दकनी, मदन कश्यप, पवन करण, आर. चेतनक्रांति, भारत यायावर ।--anil janvijay २५ जून २००७ (UTC)
- अनिल जनविजय जी ने कविता कोश में जिन नये कवियों के नाम जोड़ने का सुझाव रखा है वे सभी हिन्दी कविता के महत्वपूर्ण कवि हैं। मैं समझता हूँ कि इन नामों पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इन नामों के अतिरिक्त अभी भी कई महत्वपूर्ण नाम छूट रहे हैं, मुझे लगता है कि अभी कविता कोश में सहयोगी सदस्य सीमित हैं अतः नये नाम जुड़ने से शायद सहयोगी सदस्यों में भी वृद्धि हो जाए। वरिष्ठ कवियों में 'भगवत रावत' 'विनोदकुमार शुक्ल' हिन्दी कविता में जिनका अपना एक अलग विशिष्ट शिल्प है। उसी तरह युवा कवियों में 'मोहन कुमार डहेरिया' ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मैं इन कवियों के नाम पर भी सदस्यों की सहमति चाहता हूँ।--hemendrakumarrai २५ जून २००७ (UTC)
मैं भी अनिल जी और हेमेन्द्र जी के प्रस्ताव से सहमत हूँ। इन सभी नामों को जोड़ा जा सकता है। मेरे विचार में इन नामों को जोड़े जाने के विरोध में कोई नहीं है -सो मैं इन नामों को जल्द ही कोश में जोड़ दूँगा। आशा है कि इन रचनाकारों की रचनाएँ जोड़ने के लिये सभी योगदानकर्ता प्रयास करेंगे। --Lalit Kumar १७:४७, २५ जून २००७ (UTC)
- भाई ललित जी कविता कोश में कवियों की सूची में 'घ' वर्ण के अंतर्गत किसी कवि का नाम नहीं है। रीतिकालीन कवियों में रीतिमुक्त काव्य धारा के भाव प्रवण कवि 'घनानंद' जी का नाम भी जोड़ दिया जाए तो रीतिकाल रीता नहीं रहेगा।--hemendrakumarrai २५ जून २००७ (UTC)
हेमेन्द्र जी और अनिल जी, आप दोनो से अनुरोध है कि इस वार्ता में आप जिन कवियों के नाम सुझा रहे हैं, उनके पूरे नाम लिखें और नामों की वर्तनी की भी एक बार जाँच कर लें। जिस तरह आप यहाँ नाम लिखेंगे -ठीक उसी तरह मैं इन्हें सूची में जोड़ दूँगा। सादर --Lalit Kumar १८:०७, २५ जून २००७ (UTC)
- कवियों के नाम जैसे लिखे गए हैं, वैसे ही वे अपने आप में सम्पूर्ण हैं । ललित जी, कृपया इन्हें वैसे ही जोड़ दें जैसे ये लिखे गए हैं । मेरे पास करीब डेढ़ सौ नामों की सूची है, जो कविता कोश में होने ही चाहिएँ । लेकिन हम लोग अगर धीरे-धीरे आगे बढ़ें तो अच्छा रहेगा । "आगे दौड़ पीछे छोड़" कि स्थिति भी तो ठीक नहीं है । हेमेन्द्र जी की बातों से मैं पूरी तरह सहमत हूँ ।।--anil janvijay २५ जून २००७ (UTC)
ठीक है, मैं ये सारे नाम कोश में जोड़ रहा हूँ। क्या "इक़बाल" से आपका आशय मोहम्मद इक़बाल से है?... मोहम्मद इक़बाल का नाम पहले से ही कविता कोश में है। --Lalit Kumar १९:१७, २५ जून २००७ (UTC)
- सभी नाम कोश में जोड़ दिये गये हैं। "आर. चेतनक्रांति" के नाम में "आर." अंग्रेज़ी का अक्षर है। यदि आप उचित जाने तो "आर." का पूर्ण रूप लिखा जा सकता है। कृपया मार्गदर्शन करें। --Lalit Kumar १९:३५, २५ जून २००७ (UTC)
जी हाँ, इक़बाल वही मोहम्मद इक़बाल हैं । आर. चेतनक्रांति अपने इसी नाम से प्रसिद्ध हैं । इसलिए उनका नाम ऎसा ही रहने दीजिए ।--anil janvijay २५ जून २००७ (UTC)
कविता संग्रह के लिंक
अब कविता कोश में कविता-संग्रहों के अलग पन्ने भी बनने लगे हैं। सो इस बारे में कुछ मानकीकरण की आवश्यकता है। कृपया इस बात पर अपनी राय दें कि इन संग्रहों को "कविता संग्रह" लिखा जाए या "कविता-संग्रह" या "काव्य संग्रह" या फिर "काव्य-संग्रह"।
किसी भी संग्रह का लिंक कवि की रचनाओं के पन्ने पर बनाते समय "कविता संग्रह" को लिंक से बाहर रखें। जैसे कि:
[[बेचैनी / भारत यायावर (कविता संग्रह)]] लिखने की बजाये
[[बेचैनी / भारत यायावर]] (कविता संग्रह) लिखा जाए तो बेहतर है। इससे लिंक अनावश्यक रूप से लम्बा नहीं होगा।
- अब तक चूंकि हम लोग 'कविता संग्रह' ही लिखते आए हैं । इसलिए अब इसी को चलने दें । वैसे ठीक है--'कविता-संग्रह' या 'काव्य-संग्रह'।--anil janvijay २६ जून २००७ (UTC)
कविता संग्रह के लिए अलग पन्ना बनाने की बजाए कवि के पन्ने पर ही कविता संग्रह इस तरह से क्यों न पेश
किया जाए :-
कितनी नावों में कितनी बार
इससे कोई खास कविता ढूँढने में आसानी होगी
KKRachna टेम्प्लेट में बदलाव
अब हम कविता संग्रहों के काफ़ी पन्ने बना रहे हैं। इस समय एक समस्या यह सामने है कि कविता के पन्ने से कविता संग्रह के पन्ने तक नहीं पँहुचा जा सकता क्योंकि कविता के पन्ने पर ऐसा कोई लिंक नहीं होता। संग्रह के पन्ने तक जाने के लिये रचनाकार के पन्ने से हो कर जाना पड़ता है। इसका समाधान मैनें KKRachna टेम्प्लेट में एक बदलाव के द्वारा किया है। अब KKRachna टेम्प्लेट किसी संग्रह की रचना पर प्रयोग करते समय आप "संग्रह" नामक एक और variable का मान प्रदान करें। इस variable का मान कविता संग्रह के पन्ने का लिंक होगा।
उदाहरण के लिये माशो की माँ / अशोक चक्रधर नामक रचना सो तो है / अशोक चक्रधर नामक कविता संग्रह का हिस्सा है। सो माशो की माँ नामक रचना में KKRachna टेम्प्लेट प्रयोग करते समय आप "संग्रह" नामक variable का मान दें:
{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक चक्रधर |संग्रह=सो तो है / अशोक चक्रधर }}
चूंकि कामना / अशोक चक्रधर नामक रचना किसी संग्रह का भाग नहीं है -सो इस रचना में KKRachna टेम्प्लेट प्रयोग करते समय आपको "संग्रह" नामक variable का कोई मान ना दें और उसे खाली छोड़ दें:
{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक चक्रधर |संग्रह= }}
KKRachna टेम्प्लेट के ऊपर दिये गये दोनों प्रयोगों का असर आप माशो की माँ / अशोक चक्रधर और कामना / अशोक चक्रधर नामक रचनाओं के पन्नों पर देख सकते हैं। यह काफ़ी छोटा बदलाव है परंतु यदि हम इसे प्रयोग करेंगे तो कविता कोश में परिभ्रमण आसान हो जाएगा। इस बारे में कोई भी प्रश्न, समस्या या सुझाव हो तो चौपाल पर लिखें। --Lalit Kumar ०९:५९, २८ जून २००७ (UTC)
हेमेन्द्र कुमार राय को बधाई
प्रिय हेमेन्द्र जी, आपको कविता-कोश में निरन्तर योगदान के लिए कविता-कोश सम्मान मिला है और "निरन्तर योगदान चक्र' से सम्मानित किया गया है, यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई । मेरी हार्दिक बधाई लें और शुभकामनाएँ भी । आप वास्तव में कोश के लिए बहुत महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं । क्या आप भी कविता लिखते हैं? यदि हाँ, तो मैं प्रस्ताव रखता हूँ कि आपका नाम भी कोश के कवियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए । मेरा ख़्याल है कोश की टीम मेरे प्रस्ताव से सहमत होगी ।--anil janvijay ४ जुलाई २००७ (UTC)
- आदरणीय हेमेन्द्र जी को मेरी ओर से भी बधाई। कोश में आपका योगदान निश्चय ही सराहनीय है। मैं अनिल जी के प्रस्ताव से सहमत हूँ। यदि आप लिखते हैं तो अपनी कुछ रचनाएँ कविता कोश टीम के पते पर भेजिये। मैं चौपाल के ज़रिये सभी को यह भी सूचित करना चाहता हूँ कि हेमेन्द्र जी कविता कोश का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" जी की एक 100 पद लम्बी रचना कोश में जोड़ेगें। इस रचना के बारे में हेमेन्द्र जी ने मुझे लिखा है कि "05 जुलाई को मेरी ओर से कविता कोश में मेरी ओर से विशिष्ट योगदान रहेगा - सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" की विशिष्ट लंबी कविता जिसमें कि 100 पद हैं। यह वह कविता है जिसने अज्ञेय को कवि निराला के बारे में अपनी धारणा बदलने को मज़बूर कर दिया। इसी कविता को पढ़ने के बाद उन्होने निराला को एक महान कवि के रूप में स्वीकार किया।" हेमेन्द्र जी आपके इस योगदान की प्रतीक्षा रहेगी। सादर ----Lalit Kumar १८:४१, ४ जुलाई २००७ (UTC)
प्रिय भाई अनिल जी एवं ललित जी, बधाई और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जी हाँ मैं भी कविताएँ लिखता हूँ किन्तु अभी तक कोई संग्रह प्रकाशित नहीं हुआ, ऐसी स्थिति में यदि मेरी कविताओं का पन्ना यदि कविता कोश पर खुलता है तो योगदान मुझे स्वयं ही करना होगा, जबकि मैं सोचता हूँ कि अभी जो पन्ने खुले हुए हैं उन्ही पर काम करना उचित होगा।आपकी सद्भावनाओं का मैं आदर करता हूँ। सादर आपका ही - --हेमेन्द्र कुमार राय 6 जुलाई 2007
हेमेन्द्र कुमार जी,
मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आपका योगदान निश्चित रूप से सराहनीय है...कविताकोश ने सम्मान देकर बहुत ही प्रशंसनीय काम किया है। एक बार पुन: बधाई...।
डा. रमा द्विवेदी6 जुलाई 2007
- हेमेन्द जी,
मेरा ख़याल है कि आपको अपनी कवितायें कविता-कोश में ज़रूर शामिल करनी चाहिएँ । संग्रह न होने का मतलब यह तो नहीं कि आप कवि नहीं हैं । मेरा आग्रह है कि आप अपनी कविताएँ कोश में दें । योगदान तो आपको ही करना होगा । वैसे भी कविता कोश के सदस्य इतने कम हैं कि कोई और आपकी जगह यह काम नहीं कर पाएगा । जितना योगदान आप कर पाएँ, करिए और हमारा परिचय एक और कवि से करवाइये । आपकी कवितायें पढ़ने की उत्सुकता बनी हुई है । कृपया इसमें सहयोग दें । यह सम्मान मुझे मिला होता तो... -- लीना नियाज 6 जुलाई 2007
वार्ता और चौपाल
यह देख कर अच्छा लगता है कि कविता कोश के योगदानकर्ता चौपाल और सदस्य वार्ता का उपयोग एक दूसरे से वार्तालाप करने के लिये कर रहे हैं। ऐसा और भी अच्छे तरीके से हो सके -इसीके लिये मैं यहाँ कुछ बातें लिख रहा हूँ:
चौपाल: इसका प्रयोग तब किया जा सकता है जबकि सभी लोगों तक अपनी बात पँहुचानी हो। चौपाल का लिंक बायें हाथ पर बनी "परिभ्रमण" तालिका में दिया गया है। यदि आप कोई नया विषय आरम्भ करना चाहते हैं तो "== ==" का प्रयोग करके एक नया सैक्शन बना कर अपनी बात लिखें। यदि आप पहले से की जा रही किसी वार्ता में अपनी बात लिखना चाहते हैं तो उस वार्ता के सैक्शन में अपनी बात लिखें।
सदस्य वार्ता: इसका प्रयोग तब किया जा सकता है जब आप किसी व्यक्ति-विशेष को कोई संदेश देना चाहें। हाल में हुए बदलाव पन्ने पर बदलाव करने वाले लोगों के लॉगिन नाम आते हैं -उसी नाम के साथ एक "वार्ता" लिंक होता है -इस लिंक को क्लिक करके आप उस सदस्य के वार्ता पन्ने पर अपना संदेश लिख सकते हैं। यदि सदस्य के वार्ता पन्ने पर पहले से कुछ संदेश लिखे हुए हैं तो उन्हें मिटाए नहीं। यह भी याद रखें कि सदस्य वार्ता गोपनीय नहीं होती -इसे दूसरे लोगों द्वारा देखा जा सकता है। यदि आप सदस्य तक कोई गोपनीय बात पँहुचाना चाहते हैं -तो उस सदस्य को ईमेल करें।
हस्ताक्षर: चौपाल में या किसी सदस्य वार्ता पन्ने पर जब आप कोई संदेश लिखें तो संदेश के अंत में अपने हस्ताक्षर अवश्य करें। इससे संदेश पढ़ने वालों को यह पता चल सकेगा कि संदेश किस सदस्य ने और कब लिखा। हस्ताक्षर करने के लिये आपको केवल हर "Edit" पन्ने की टूलबार (जहाँ बोल्ड और इटालिक करने के बटन दिये गये हैं) में दिये गये हस्ताक्षर बटन का प्रयोग करना है। अभी यह बटन दायें हाथ से तीसरे स्थान पर दिखायी देता है। इस बटन को दबाने से आपके संदेश में "--~~~~" छप जाएगा। बस यही आपके हस्ताक्षर हैं। जब आप अपने संदेश को "Save" करेंगे तो सिस्टम अपने आप "--~~~~" की जगह आपका नाम और संदेश लिखने का समय लिख देगा। आपको स्वयं अपना सदस्य नाम और समय टाइप करने की आवश्यकता नहीं है।
सदस्य पन्ने का लिंक बनाना: कविता कोश में लिंक बनाना बहुत आसान है -आपको केवल [[ ]] का प्रयोग करना होता है। लेकिन यह ध्यान रखिये कि [[ ]] के बीच आप जो लिखते हैं -बिल्कुल ठीक उसी नाम का कोई पन्ना पन्ना कोश में होना आवश्यक है -तभी उस पन्ने का लिंक बन पाएगा। यदि आपने वर्तनी गलत लिख दी तो लिंक बन तो जाएगा लेकिन वह आपको एक खाली पन्ने की ओर ले जाएगा (खाली पन्ने की ओर ले जाने वाले लिंक कविता कोश में लाल रंग के दिखाई देते हैं)। उदाहरण के लिये यदि मैं अपने सदस्य पन्ने का लिंक बनाना चाहता हूँ तो मुझे [[Lalit Kumar]] ही लिखना होगा क्योंकि Lalit Kumar ही मेरा सदस्य नाम है। यदि लिंक बनाते समय मैनें इसे [[Mr. Lalit Kumar]] या [[Shri Lalit Kumar]] या [[Lalit]] या और कुछ भी लिखा तो लिंक लाल रंग का बनेगा और मेरे पन्ने की ओर नहीं ले कर जाएगा।
आशा है कि यह बातें आपको उपयोगी लगेंगी -कोई प्रश्न हो तो चौपाल पर रखियेगा। सादर --Lalit Kumar १३:३७, ७ जुलाई २००७ (UTC)
श्री ललित जी,मुझे कुछ दिनों पहले ही इस साइट का पता चला।आपके प्रयास के लिये साधुवाद। - संजीव द्विवेदी २४/८/२००७