Changes

भावार्थ :-- व्रज में श्रीव्रजराज के पुत्र हुआ है, जब यह बात सुनायी पड़ी, तब इसे सुनकर गोकुल-नगर के सभी गुणवान लोग आनन्द मग्न हो गये । (उन्होंने माना कि)सभी पुण्य पूर्ण हो गये और उनका आत्यन्तिक फल प्राप्त हो गया जिससे स्थिर मंगल स्तम्भ स्थापित हुआ । (व्रजराज का वंश चलने से व्रज को आधार-स्तंभ मिल गया ) ग्रह, लग्न नक्षत्र तथा समय का विचार करके वेदपाठ (जातकर्म-संस्कार) किया गया । यह समाचार पाते ही ब्रज की सभी नारियाँ स्वाभाविक श्रृंगार किये हुए (नन्दभवन) दौड़ पड़ी । शरीर पर उन्होंने नवीन वस्त्र धारण कर रखे थे, नेत्रों में काजल लगाये थे, कंचुकी (चोली) कसकर बाँधी थीं, ललाटपर तिलक (बेंदी) लगाये थीं, हृदय पर हार शोभित थे, हाथों में कंकण पहिने और मंगल द्रव्यों से सुसज्जित स्वर्णथाल लिये थीं । सुन्दर कानों में चंचल कुंडल थे, वेणियाँ ढीली गुँथी हुई थीं, जिससे सिरमें गूँथे पुष्प इस प्रकार उत्तम भूमि पर वर्षा सी करते गिर रहे थे, मानौ मेघ से फुहारें पड़ रही हों । मुख रोली के रंग से शोभित था और माँग में सिन्दूर भरा था । (आनन्द के मारे) वक्षःस्थल से उड़ते हुए अंचल को वे जान नहीं पाती थीं, उनकी साड़ियाँ सुन्दर सुहावने रँगों वाली थीं । वे भली-भाँति अपने-अपने मेल की सखियों के साथ इस प्रकार निकलीं मानो लाल मुनियाँ पक्षियों की पंक्ति को पिंजड़े को तोड़कर चली जा रही हो । दस-पाँच सखियाँ मिलकर (व्रजराज के) गुण के मंगल-गीत इस प्रकार गा रही थीं मानो प्रातःकाल होने पर सूर्य का दर्शन करके कमल की कलियाँ खिल गयी हों । अत्यन्त आनन्द में भरी वे (गोपियाँ) अपने स्वामियों से पहिले ही (नन्दभवन) जा पहुँचीं । (व्रजरानी ने) उन्हें भवन के भीतर (प्रसूतिगृह में) बुला लिया, सब शिशु के पैरों पड़ी । कोई (शिशु का) मुख खोलकर, देखकर सच्चा आशीर्वाद देने लगी कि `यशोदानन्दन चिरजीवी हो! तुमने हम सबको पूर्णकाम कर दिया ।' (हमारी सब इच्छाएं पूर्ण कर दीं ।) यह दिन धन्य है, यह रात्रि धन्य है, यह प्रहर और उसकी यह घड़ी भी धन्य-धन्य है । सौभाग्य और सुहाग से पूर्ण श्रीव्रजराज रानी की कोख अत्यन्त धन्य-धन्य है, जिसने ऐसे पुत्र को उत्पन्न किया । (नन्दरानी तो) सब सुख के फल फलित हुई, उन्होंने सारे परिवार की (वंशधर को जन्म देकर) स्थिर स्थापना कर दी, मन की वेदना को उन्होंने दूर कर दिया । गोपियों ने फिर बालकों को बुलाकर गायों को मँगाया और गुँजा (घुँघची) की माला से तथा वन की धातुओं (गेरु रामरज आदि) को घिसकर उनके अंगों पर चित्र बनाकर उन्हें सजाया । सब गोप मस्तक पर दही और मक्खन से भरे बड़े-बड़े मटके लिये,नवीन (अपने बनाये) गीत गाते, डफ, झाँझ, मृदंग आदि बजाते नन्द भवन पहुँचे । वे एकत्र होकर नाचते थे, परस्पर विनोद करते थे । (परस्पर) हल्दी मिला दही छिड़क रहे थे, मानो भाद्रपद के महीने के मेघ वर्षा कर रहे हों, वहाँ घी और दूध की नदी बहने लगी । जब जहाँ-जहाँ उनका चित्त चाहता था, वहीं-वहीं एकत्र होकर वे क्रीड़ा (नृत्य-गान तथा दधिकाँदो) करने लगते थे । सबी गोप आनन्दमग्न से किसी की भी परवा नहीं करते थे । कोई दौड़कर श्रीनन्दजी के पास जाकर बार-बार उनके पैरों पड़ता है, कोई अपने-आपमें ही आनन्दपूर्ण होकर स्वतः हँस रहा है, कोई अपने आभूषण उतार लेता है और उसे (किसी को भी उपहार) देते कोई संकोच नहीं करता और कोई सबके मस्तक पर दही, गोरोचन तथा दूर्वा डाल रहा है । तब श्रीनन्द जी स्नान करके हाथ में कुश लेकर खड़े हुए नान्दीमुख श्राद्ध करके, पितरों की पूजा करवाकर (उनके) हृदय का (हमारा वंशधर आगे नहीं यह) शोक दूर कर दिया । उत्तम चन्दन घिसवाकर मँगाया और उससे ब्राह्मणों को तिलक लगाया । ब्राह्मणों तथा गुरुजनों को वस्त्राभूषण पहिनाकर सबके पैर पड़े (सबको चरणस्पर्श करके प्रणाम किया) वहाँ बछड़े वाली सुपुष्ट तरुणी गायें इतनी मँगायी जो गिनी नहीं जा सकती थीं । वे गायें यमुना-किनारे चरा करती थीं और (उन दिनों) दुगुने दूध चढ़ी (दुगुना दूध दे रही) उनके कूखुर ताँबेसे, पीठ चाँदी से तथा सींगे सोने से मढ़ी (आच्छादित) थीं । वे (गायें) अनेकों ब्राह्मणों को दान करदीं । हर्षित होकर ब्राह्मणों ने आशीर्वाद दिया । फिर हँसते हुए सब इष्ट-मित्र तथा बन्धु-बान्धवों को बुला लिया और कस्तूरी-कपूर मिला चन्दन घिसकर उनके मस्तक पर तिलक लगाया, उनके गले में मणियों की मालाएँ पहिनाकर अनेक रंगों के वस्त्र उन्हें भेंट किये । उपहार देकर, सम्मान करके वस्त्रा भूषण पहिना कर उन्हें पूर्णतः संतुष्ट कर दिया । बंदीजन, मागध, सूत आदि की भीड़ आँगन में और भवन में भरी हुई थी । श्रीनन्द जी उनमें से किसी को भूले नहीं । (सबको दान-मान से सत्कृत किया ।) वे लोग नाम ले-लेकर यशोगान कर रहे थे । मानो आषाढ़ महीने में वर्षा पारम्भ होने पर मेढक और मयूर ध्वनि करते हों, श्रीनन्दराय जी ऐसे द्रवित हुए कि जिसने जो कुछ माँगा, उसे वही दिया । फिर सुन्दर रंगों वाली चुनी हुई साड़ियों की और ढेरी मँगायी और वधुओं (सौभाग्यवती स्त्रियों) को बुलाकर जो जिसके योग्य थी, उसे वह दी । अपनी-अपनी रुचि के अनुसार आशीर्वाद देती हुई वे (नन्दभवन से) निकलीं, अत्यन्त आनँद भरी वे गोपनारियाँ अपने-अपने घर लौटीं । नगर में प्रत्येक घर में भेरी, मृदंग, पटह (डफ) आदि बाजे बजने लगे श्रेष्ठ बंदनवारें बाँधी गयीं और सोने के कलश सजाये गये । उसी दिन से उन व्रज के लोगों को सुख और सम्पत्ति कभी छोड़ती नहीं । सूरदासजी कहते हैं - जो श्रीहरि के चरणों का भजन करते हैं, उन सबकी यही गति सुनी गयी है (वे नित्य सुख सम्पत्ति समन्वित रहते हैं)।भावार्थ :-- व्रज में श्रीव्रजराज के पुत्र हुआ है, जब यह बात सुनायी पड़ी, तब इसे सुनकर गोकुल-नगर के सभी गुणवान लोग आनन्द मग्न हो गये । (उन्होंने माना कि)सभी पुण्य पूर्ण हो गये और उनका आत्यन्तिक फल प्राप्त हो गया जिससे स्थिर मंगल स्तम्भ स्थापित हुआ । (व्रजराज का वंश चलने से व्रज को आधार-स्तंभ मिल गया ) ग्रह, लग्न नक्षत्र तथा समय का विचार करके वेदपाठ (जातकर्म-संस्कार) किया गया । यह समाचार पाते ही ब्रज की सभी नारियाँ स्वाभाविक श्रृंगार किये हुए (नन्दभवन) दौड़ पड़ी । शरीर पर उन्होंने नवीन वस्त्र धारण कर रखे थे, नेत्रों में काजल लगाये थे, कंचुकी (चोली) कसकर बाँधी थीं, ललाट पर तिलक (बेंदी) लगाये थीं, हृदय पर हार शोभित थे, हाथों में कंकण पहिने और मंगल द्रव्यों से सुसज्जित स्वर्णथाल लिये थीं । सुन्दर कानों में चंचल कुंडल थे, वेणियाँ ढीली गुँथी हुई थीं, जिससे सिर में गूँथे पुष्प इस प्रकार उत्तम भूमि पर वर्षा सी करते गिर रहे थे, मानो मेघ से फुहारें पड़ रही हों । मुख रोली के रंग से शोभित था और माँग में सिन्दूर भरा था । (आनन्द के मारे) वक्षःस्थल से उड़ते हुए अंचल को वे जान नहीं पाती थीं, उनकी साड़ियाँ सुन्दर सुहावने रँगों वाली थीं । वे भली-भाँति अपने-अपने मेल की सखियों के साथ इस प्रकार निकलीं मानो लाल मुनियाँ पक्षियों की पंक्ति को पिंजड़े को तोड़कर चली जा रही हो । दस-पाँच सखियाँ मिलकर (व्रजराज के) गुण के मंगल-गीत इस प्रकार गा रही थीं मानो प्रातःकाल होने पर सूर्य का दर्शन करके कमल की कलियाँ खिल गयी हों । अत्यन्त आनन्द में भरी वे (गोपियाँ) अपने स्वामियों से पहिले ही (नन्दभवन) जा पहुँचीं । (व्रजरानी ने) उन्हें भवन के भीतर (प्रसूतिगृह में) बुला लिया, सब शिशु के पैरों पड़ी । कोई (शिशु का) मुख खोलकर, देखकर सच्चा आशीर्वाद देने लगी कि `यशोदानन्दन चिरजीवी हो! तुमने हम सबको पूर्णकाम कर दिया ।' (हमारी सब इच्छाएं पूर्ण कर दीं ।) यह दिन धन्य है, यह रात्रि धन्य है, यह प्रहर और उसकी यह घड़ी भी धन्य-धन्य है । सौभाग्य और सुहाग से पूर्ण श्रीव्रजराज रानी की कोख अत्यन्त धन्य-धन्य है, जिसने ऐसे पुत्र को उत्पन्न किया । (नन्दरानी तो) सब सुख के फल फलित हुई, उन्होंने सारे परिवार की (वंशधर को जन्म देकर) स्थिर स्थापना कर दी, मन की वेदना को उन्होंने दूर कर दिया । गोपियों ने फिर बालकों को बुलाकर गायों को मँगाया और गुँजा (घुँघची) की माला से तथा वन की धातुओं (गेरु रामरज आदि) को घिसकर उनके अंगों पर चित्र बनाकर उन्हें सजाया । सब गोप मस्तक पर दही और मक्खन से भरे बड़े-बड़े मटके लिये,नवीन (अपने बनाये) गीत गाते, डफ, झाँझ, मृदंग आदि बजाते नन्द भवन पहुँचे । वे एकत्र होकर नाचते थे, परस्पर विनोद करते थे । (परस्पर) हल्दी मिला दही छिड़क रहे थे, मानो भाद्रपद के महीने के मेघ वर्षा कर रहे हों, वहाँ घी और दूध की नदी बहने लगी । जब जहाँ-जहाँ उनका चित्त चाहता था, वहीं-वहीं एकत्र होकर वे क्रीड़ा (नृत्य-गान तथा दधिकाँदो) करने लगते थे । सबी गोप आनन्दमग्न से किसी की भी परवा नहीं करते थे । कोई दौड़कर श्रीनन्द जी के पास जाकर बार-बार उनके पैरों पड़ता है, कोई अपने-आपमें ही आनन्दपूर्ण होकर स्वतः हँस रहा है, कोई अपने आभूषण उतार लेता है और उसे (किसी को भी उपहार) देते कोई संकोच नहीं करता और कोई सबके मस्तक पर दही, गोरोचन तथा दूर्वा डाल रहा है । तब श्रीनन्द जी स्नान करके हाथ में कुश लेकर खड़े हुए नान्दीमुख श्राद्ध करके, पितरों की पूजा करवाकर (उनके) हृदय का (हमारा वंशधर आगे नहीं यह) शोक दूर कर दिया । उत्तम चन्दन घिसवाकर मँगाया और उससे ब्राह्मणों को तिलक लगाया । ब्राह्मणों तथा गुरु जनों को वस्त्राभूषण पहिनाकर सबके पैर पड़े (सबको चरणस्पर्श करके प्रणाम किया) वहाँ बछड़े वाली सुपुष्ट तरुणी गायें इतनी मँगायी जो गिनी नहीं जा सकती थीं । वे गायें यमुना-किनारे चरा करती थीं और (उन दिनों) दुगुने दूध चढ़ी (दुगुना दूध दे रही) उनके कूखुर ताँबे से, पीठ चाँदी से तथा सींगे सोने से मढ़ी (आच्छादित) थीं । वे (गायें) अनेकों ब्राह्मणों को दान करदीं । हर्षित होकर ब्राह्मणों ने आशीर्वाद दिया । फिर हँसते हुए सब इष्ट-मित्र तथा बन्धु-बान्धवों को बुला लिया और कस्तूरी-कपूर मिला चन्दन घिसकर उनके मस्तक पर तिलक लगाया, उनके गले में मणियों की मालाएँ पहिनाकर अनेक रंगों के वस्त्र उन्हें भेंट किये । उपहार देकर, सम्मान करके वस्त्रा भूषण पहिना कर उन्हें पूर्णतः संतुष्ट कर दिया । बंदीजन, मागध, सूत आदि की भीड़ आँगन में और भवन में भरी हुई थी । श्रीनन्द जी उनमें से किसी को भूले नहीं । (सबको दान-मान से सत्कृत किया ।) वे लोग नाम ले-लेकर यशोगान कर रहे थे । मानो आषाढ़ महीने में वर्षा पारम्भ होने पर मेढक और मयूर ध्वनि करते हों, श्रीनन्दराय जी ऐसे द्रवित हुए कि जिसने जो कुछ माँगा, उसे वही दिया । फिर सुन्दर रंगों वाली चुनी हुई साड़ियों की और ढेरी मँगायी और वधुओं (सौभाग्यवती स्त्रियों) को बुलाकर जो जिसके योग्य थी, उसे वह दी । अपनी-अपनी रुचि के अनुसार आशीर्वाद देती हुई वे (नन्दभवन से) निकलीं, अत्यन्त आनँद भरी वे गोप नारियाँ अपने-अपने घर लौटीं । नगर में प्रत्येक घर में भेरी, मृदंग, पटह (डफ) आदि बाजे बजने लगे श्रेष्ठ बंदनवारें बाँधी गयीं और सोने के कलश सजाये गये । उसी दिन से उन व्रज के लोगों को सुख और सम्पत्ति कभी छोड़ती नहीं । सूरदास जी कहते हैं - जो श्रीहरि के चरणों का भजन करते हैं, उन सबकी यही गति सुनी गयी है (वे नित्य सुख सम्पत्ति समन्वित रहते हैं)।