भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्रीड़त प्रात समय दोउ बीर / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} क्रीड़त प्रात समय दोउ बीर ।<br> माखन माँगत, बात ...)
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
सूरज भष लैबे अप-अपनौ, मानहुँ लेत निबेरे सीर ॥<br><br>
 
सूरज भष लैबे अप-अपनौ, मानहुँ लेत निबेरे सीर ॥<br><br>
  
भावार्थ :-- सबेरेके समय दोनों भाई खेल रहे हैं ! वे माखन माँग रहे हैं और मैया यशोदासे झगड़ रहे हैं, उसकी कोई दूसरी बात मान नहीं रहे हैं ! मैया बीचमें है, बलराम उसके आगे हैं और पीछेसे कन्हाईके खींचनेसे माताके मस्तककावस्त्र खिसक गया है । ऐसा लगता है मानो सरस्वतीके संग बाल-हंस और मयूर-शिशु ये दोनों पक्षी क्रीड़ा करते हों । श्यामसुन्दरने माताकी चोटी हाथों में पकड़ रखी है और बलरामजी मोतीकी माला पकड़कर खींच रहे हैं । सूरदासजी कहते हैं किमानो अपना-अपना आहार (सर्प और मोती) लेनेके लिये दोनों पक्षी (मयूर और हंस)अपने हिस्सेका बँटवारा किये लेते हों ।
+
भावार्थ :-- सबेरे के समय दोनों भाई खेल रहे हैं ! वे माखन माँग रहे हैं और मैया यशोदा से झगड़ रहे हैं, उसकी कोई दूसरी बात मान नहीं रहे हैं ! मैया बीच में है, बलराम उसके आगे हैं और पीछे से कन्हाई के खींचने से माता के मस्तक का वस्त्र खिसक गया है । ऐसा लगता है मानो सरस्वती के संग बाल-हंस और मयूर-शिशु ये दोनों पक्षी क्रीड़ा करते हों । श्यामसुन्दर ने माता की चोटी हाथों में पकड़ रखी है और बलराम जी मोती की माला पकड़कर खींच रहे हैं । सूरदास जी कहते हैं कि मानो अपना-अपना आहार (सर्प और मोती) लेने के लिये दोनों पक्षी (मयूर और हंस)अपने हिस्से का बँटवारा किये लेते हों ।

22:34, 28 सितम्बर 2007 का अवतरण

क्रीड़त प्रात समय दोउ बीर ।
माखन माँगत, बात न मानत, झँखत जसोदा-जननी तीर ॥
जननी मधि, सनमुख संकर्षन कैंचत कान्ह खस्यो सिर-चीर ।
मनहुँ सरस्वति संग उभय दुज, कल मराल अरु नील कँठीर ॥
सुंदर स्याम गही कबरी कर, मुक्त-माल गही बलबीर ।
सूरज भष लैबे अप-अपनौ, मानहुँ लेत निबेरे सीर ॥

भावार्थ :-- सबेरे के समय दोनों भाई खेल रहे हैं ! वे माखन माँग रहे हैं और मैया यशोदा से झगड़ रहे हैं, उसकी कोई दूसरी बात मान नहीं रहे हैं ! मैया बीच में है, बलराम उसके आगे हैं और पीछे से कन्हाई के खींचने से माता के मस्तक का वस्त्र खिसक गया है । ऐसा लगता है मानो सरस्वती के संग बाल-हंस और मयूर-शिशु ये दोनों पक्षी क्रीड़ा करते हों । श्यामसुन्दर ने माता की चोटी हाथों में पकड़ रखी है और बलराम जी मोती की माला पकड़कर खींच रहे हैं । सूरदास जी कहते हैं कि मानो अपना-अपना आहार (सर्प और मोती) लेने के लिये दोनों पक्षी (मयूर और हंस)अपने हिस्से का बँटवारा किये लेते हों ।