भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अभिनन्दन भारती तुम्हारा / शशि पाधा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि पाधा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 35: पंक्ति 35:
 
नमन तुम्हें भारती हमारा।
 
नमन तुम्हें भारती हमारा।
 
अभिनन्दन हे मात तुम्हारा
 
अभिनन्दन हे मात तुम्हारा
 +
 +
नील गगन के छोर-छोर से
 +
कण-कण से और पोर-पोर से
 +
गूँज रहा मृदु गान यह प्यारा
 +
अभिनंदन भारती  तुम्हारा।
 
</poem>
 
</poem>

15:17, 29 नवम्बर 2014 के समय का अवतरण

अधरों ने जब वाणी पाई
प्रथम शब्द में तू ही बोली
हंसती होगी कभी -कभी तुम
सुन के मेरी बोली भोली

प्रथम लेखनी पर आ बैठीं
थाम उँगली अक्षर साधे
आढ़ी-तिरछी रेखाओं में
कभी थे पूरे कभी थे आधे

अब तक भी मैं ऐसी मैया
प्रतिदिन ढूँढूँ सबल सहारा
अभिनन्दन हे मात तुम्हारा।

भाव-कल्पना रूप तेरे ही
गीत रचूँ या कथा सुनाऊँ
अद्भुत तेरी ज्ञान निधि से
अक्षत मोती माल बनाऊं

ज्ञानी गाएँ महिमा तेरी
सुन-सुन मन गर्वित हो जाता
मधुर तेरे शब्दों का जादू
रोम -रोम हर्षित कर जाता

देस रहें, परदेस रहें हम
निज भाषा में ही मान हमारा।
नमन तुम्हें भारती हमारा।
अभिनन्दन हे मात तुम्हारा

नील गगन के छोर-छोर से
कण-कण से और पोर-पोर से
गूँज रहा मृदु गान यह प्यारा
अभिनंदन भारती तुम्हारा।