भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नानी का बिस्तर / मोहम्मद साजिद खान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साजिद खान |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatBaalKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:24, 7 अक्टूबर 2015 का अवतरण

नानी जी के बिस्तर की
सुन लो, बात निराली है,
रखी हुईं ढेरों चीजें
जगह न कोई खाली है।

कढ़ा हुआ बटुआ प्यारा
दाँत खोदनी छोटी-सी,
दूध धुला रूमाल रखा
तकिया फूली, मोटी-सी।

चंदन की है छड़ी रखी
मुठिया चाँदी वाली है।

दियासलाई की डिब्बी
ताकत के टानिक रक्खे,
पानदान प्यारा-प्यारा
और ढेर सारे सिक्के।

दुबकी बिल्ली बैठी है
जो नानी ने पाली है।