भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"गली का सूर्यपुत्र / श्रीकांत वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीकांत वर्मा |संग्रह=भटका मेघ / श्रीकांत वर्मा }} इस ...) |
छो (गली का सूर्यपूत्र / श्रीकांत वर्मा moved to गली का सूर्यपुत्र / श्रीकांत वर्मा: शीर्षक ग़लत टाइप हो ग) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:26, 28 अप्रैल 2008 का अवतरण
इस कुहरा डूबी, अंधियारी गली में
भाग्य ने,
मुझे जन्म दिया है
जैसे कोई भटकी हुई चील
हड्डी का टुकड़ा, खाई में छोड़ जाए।
इसी गली ने मुझको पोषा है,
मोक्कड़ पर
उग आए
मुझ जैसे बौने को,
सूर्यपुत्र कहकर आशीषा है।
मैंने इस ममता को,
अनुक्षण स्वीकारा है।
मेरी जड़,
तुझमें है ओ माँ!! तुझ में है।
रोप नहीं पाएगा
कोई भी मुझे किसी गमले में,
मैं तेरी प्रतिभा हूँ।
घबरा मत कुहरे से।
सूरज के सात चक्रवर्ती अश्वों को कुछ
असुरों ने
घेरा है।
इसीलिए इतना अंधेरा है।
मैं तेरा बौना शिशु
मुक्त कर सकूँ शायद
सूरज को।
घबरा मत!
रोप नहीं पाएगा कोई भी मुझे
किसी गमले में।
मैं तेरी प्रतिभा हूँ।