भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"संक्रमण / अजित कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार }} चल...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार
 
|संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार
 
}}
 
}}
 
+
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 
चलते थे जिनपर
 
चलते थे जिनपर
 
 
वे सड़कें भी मुड़-तुड़ कर
 
वे सड़कें भी मुड़-तुड़ कर
 
 
खतम हो गई थी, ।
 
खतम हो गई थी, ।
 
 
सब आवाजें
 
सब आवाजें
 
 
कभी यहाँ, कभी वहाँ –थोड़ी या बहुत देर—
 
कभी यहाँ, कभी वहाँ –थोड़ी या बहुत देर—
 
 
बोल : सो गई थीं ।
 
बोल : सो गई थीं ।
 
  
 
दोस्त
 
दोस्त
 
 
सुबह-शाम, रात-रात भर
 
सुबह-शाम, रात-रात भर
 
 
बातें कर: चुप थे,
 
बातें कर: चुप थे,
 
 
अब रीते थे ।
 
अब रीते थे ।
 
 
और अधिक मादकता, आकुलता, विह्ललता  
 
और अधिक मादकता, आकुलता, विह्ललता  
 
 
जगा नहीं पाते थे दिन वे—
 
जगा नहीं पाते थे दिन वे—
 
 
जो बीते थे।
 
जो बीते थे।
 
  
 
हर क्षण जो बढती थी
 
हर क्षण जो बढती थी
 
 
वही उम्र कहीं, किसी जगह  
 
वही उम्र कहीं, किसी जगह  
 
 
रुक गई थी,
 
रुक गई थी,
 
 
और रात—
 
और रात—
 
 
पहाड़ी पर : कुछ घंटों के खातिर ? नहीं—
 
पहाड़ी पर : कुछ घंटों के खातिर ? नहीं—
 
 
सदा-सर्वदा के लिए झुक गई थी ।
 
सदा-सर्वदा के लिए झुक गई थी ।
 
  
 
पेड़ों-पौधों-फूलों का उगना  
 
पेड़ों-पौधों-फूलों का उगना  
 
 
बन्द था ,
 
बन्द था ,
 
  
 
पंचम स्वर तक पहुँचा हुआ गीत
 
पंचम स्वर तक पहुँचा हुआ गीत
 
 
मन्द था।
 
मन्द था।
 
  
 
बहुत तेज़ गति से
 
बहुत तेज़ गति से
 
 
बहनेवाली धारा अब वर्षा की नदी-सदृश
 
बहनेवाली धारा अब वर्षा की नदी-सदृश
 
 
रेती में खोई थी ।
 
रेती में खोई थी ।
 
 
फ़सल : कट-कटा कर, सब
 
फ़सल : कट-कटा कर, सब
 
 
खतम हो चुकी थी,
 
खतम हो चुकी थी,
 
 
जो साधों से बोई थी ।
 
जो साधों से बोई थी ।
 
  
 
वह ठहरी-ठहरी वय ।
 
वह ठहरी-ठहरी वय ।
 
 
निर्मम जड़ता की जय ।
 
निर्मम जड़ता की जय ।
 
 
बहरी स्थिरता का भय्।
 
बहरी स्थिरता का भय्।
 
  
 
लहरों-काँटों-चहारदीवारों :
 
लहरों-काँटों-चहारदीवारों :
 
 
अवरोधों-कुंठा-सीमा-भारों :
 
अवरोधों-कुंठा-सीमा-भारों :
 
 
का दुर्जर घेरा था ।
 
का दुर्जर घेरा था ।
 
  
 
यह था : जो मेरा था ।
 
यह था : जो मेरा था ।
 
 
इसीलिए घेरा तोड़ा मैंने,
 
इसीलिए घेरा तोड़ा मैंने,
 
 
जो ‘मेरा’ था : वह छोड़ा मैंने ।
 
जो ‘मेरा’ था : वह छोड़ा मैंने ।
 
  
 
नई धवलगात रात ,
 
नई धवलगात रात ,
 
 
नवल ज्योति-स्नात प्रात,
 
नवल ज्योति-स्नात प्रात,
 
 
जाग्रत जीवन, कलरव,
 
जाग्रत जीवन, कलरव,
 
 
नए जगत, नव अनुभव ,
 
नए जगत, नव अनुभव ,
 
 
भिन्न दृश्य, पथ, चित्रों,
 
भिन्न दृश्य, पथ, चित्रों,
 
 
स्नेही-निश्छ्ल मित्रों
 
स्नेही-निश्छ्ल मित्रों
 
 
के लिए प्रतीक्षा की ।
 
के लिए प्रतीक्षा की ।
 
 
इनसे फिर दीक्षा ली ।
 
इनसे फिर दीक्षा ली ।
 +
</poem>

20:49, 1 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

चलते थे जिनपर
वे सड़कें भी मुड़-तुड़ कर
खतम हो गई थी, ।
सब आवाजें
कभी यहाँ, कभी वहाँ –थोड़ी या बहुत देर—
बोल : सो गई थीं ।

दोस्त
सुबह-शाम, रात-रात भर
बातें कर: चुप थे,
अब रीते थे ।
और अधिक मादकता, आकुलता, विह्ललता
जगा नहीं पाते थे दिन वे—
जो बीते थे।

हर क्षण जो बढती थी
वही उम्र कहीं, किसी जगह
रुक गई थी,
और रात—
पहाड़ी पर : कुछ घंटों के खातिर ? नहीं—
सदा-सर्वदा के लिए झुक गई थी ।

पेड़ों-पौधों-फूलों का उगना
बन्द था ,

पंचम स्वर तक पहुँचा हुआ गीत
मन्द था।

बहुत तेज़ गति से
बहनेवाली धारा अब वर्षा की नदी-सदृश
रेती में खोई थी ।
फ़सल : कट-कटा कर, सब
खतम हो चुकी थी,
जो साधों से बोई थी ।

वह ठहरी-ठहरी वय ।
निर्मम जड़ता की जय ।
बहरी स्थिरता का भय्।

लहरों-काँटों-चहारदीवारों :
अवरोधों-कुंठा-सीमा-भारों :
का दुर्जर घेरा था ।

यह था : जो मेरा था ।
इसीलिए घेरा तोड़ा मैंने,
जो ‘मेरा’ था : वह छोड़ा मैंने ।

नई धवलगात रात ,
नवल ज्योति-स्नात प्रात,
जाग्रत जीवन, कलरव,
नए जगत, नव अनुभव ,
भिन्न दृश्य, पथ, चित्रों,
स्नेही-निश्छ्ल मित्रों
के लिए प्रतीक्षा की ।
इनसे फिर दीक्षा ली ।