Changes

खेत मज़दूरों को फुसलाते-फंसाते देखा है
उन्होंने मुझसे कहा कि तुम शोहदे हो और मैंने जवाब दिया — हाँ, यह बात सच है,
मैंने उस बन्दूकधारी को हत्या करते हुए देखा है
जिसे तुमने छोड़ दिया दुबारा क़तल करने के लिए ।
और उन्होंने जब मुझे ज़ालिम बताया तो मैंने जवाब में कहा — औरतों और बच्चों केमुँह पर मैंने दिल दहलाने वाली भूख के ख़ौफ़नाक निशान देखे हैं
और ये जवाब देकर मैं उन लोगों की तरफ़ मुड़ा, जिन्होंने मेरे इस शहर में
मेरा मज़ाक उड़ाया था । मैंने भी उनकी हंसी उड़ाते हुए उनसे कहा — आओ, और मुझे
कोई और ऐसा शहर दिखाओ, जहाँ लोग ज़िन्दा बच जाने पर
सिर उठाकर गुमान में गाते हों, अपनी मजबूती
तूफ़ानी हंसी, जवान लोगों की रूखी और कर्कश हंसी,
खुले बदन, पसीने से तर-बतर,
सूअर को मारने वाले, औज़ार बनाने वाले लुहार, गेहूँ की बोरियाँ उठाने वाले खलासी,
रेलवे के कामगार और राष्ट्रीय स्तर पर मालों की ढुलाई करनेवाले मज़दूर !
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,379
edits