भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारे हाथ / नाज़िम हिक़मत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |अनुवादक= |संग्रह=त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 33: पंक्ति 33:
 
सफ़ेद मेज़पोश से ढकी मेज़ पर
 
सफ़ेद मेज़पोश से ढकी मेज़ पर
 
एक बार भी मन भर के खाए बग़ैर
 
एक बार भी मन भर के खाए बग़ैर
छोड़ देते हो तुम यह दुनियाँओं
+
छोड़ देते हो तुम यह दुनिया
 
और इस दुनिया के फलों से लदे वृक्षों को
 
और इस दुनिया के फलों से लदे वृक्षों को
  
+
आह ! मेरे लोगो !
 +
आह ! मेरे लोगो !
 +
ख़ासकर एशियाई लोगो,
 +
अफ़्रीकी लोगो,
 +
पश्चिमी एशिया के लोगो,
 +
मेरे अपने देश के लोगो,
 +
जो कुल मानवजाति के सत्तर फ़ीसदी से भी
 +
ज़्यादा हैं इस पृथ्वी पर
 +
तुम अनुभवी और कर्मरत हो,
 +
घिसे हुए हो अपने हाथों की तरह
 +
अब भी उन्हीं की तरह जिज्ञासु,
 +
उत्साही और तर-ओ-ताज़ा युवा हो
 +
 
 +
आह ! लोगो !
 +
आह ! मेरे लोगो ...!
 +
 
 +
मेरे यूरोप के लोगो !
 +
मेरे अमेरिका के लोगो !
 +
तुम चौकस हो,
 +
तुम हिम्मती हो,
 +
फिर भी अपने हाथों की तरह खोए हुए
 +
फिर भी तुम्हारे हाथों की तरह तुम्हें
 +
बेवकूफ़ बनाया जाता है
 +
फिर भी तुम्हें धोखा दिया जाता है
 +
 
 +
अगर किसी मनहूस दिन के बाद
 +
रात में चाँद झूठ बोलता है
 +
अगर अलफ़ाज़ झूठ बोलते हैं
 +
अगर आवाज़ें झूठ बोलती हैं
 +
अगर रंग झूठ बोलते हैं
 +
आह, मेरे लोग, मेरे लोग !
 +
 
 +
अगर एरियल झूठ बोलते हैं
 +
अगर इश्तिहार दीवालों के झूठ बोलते हैं
 +
अगर अख़बार झूठ बोलते हैं
 +
अगर छापाख़ाने झूठ बोलते हैं
 +
अगर सफ़ेद परदों पर थिरकते हुए
 +
लड़कियों के नंगे पाँव झूठ बोलते हैं
 +
 
 +
अगर प्रार्थनाएँ झूठ बोलती हैं
 +
अगर सपने झूठ बोलते हैं
 +
अगर लोरियाँ झूठ बोलती हैं
 +
अगर शराबघर का संगीत झूठ बोलता है
 +
अगर वे सारे के सारे लोग
 +
जो तुम्हारे हाथों की मेहनत का शोषण करते हैं
 +
और सबकुछ और हर कोई झूठ बोलता है
 +
सिर्फ़ तुम्हारे हाथों को छोड़कर
 +
 
 +
ये सब तुम्हारे हाथों को
 +
मिट्टी के लोन्दे की तरह दब्बू
 +
अन्धकार की तरह अन्धा
 +
और गडरिये के कुत्ते की तरह
 +
गावदी बनाने के लिए है
 +
इसलिए कि उन्हें बग़ावत से दूर रखा जा सके
 +
इसलिए कि वे हाथ कहीं
 +
मुद्रा हड़पनेवालों के राज़
 +
और उनके अत्याचारों और दमन का
 +
ख़ात्मा न कर डालें
 +
 
 +
जहाँ हमारा बसेरा है
 +
इस अनित्य और अद्भुत्त दुनिया में
 +
सिर्फ़ चन्द दिनों के लिए ।
 
</poem>
 
</poem>

22:16, 23 फ़रवरी 2023 का अवतरण

तुम्हारे हाथ
पत्थरों की तरह संगीन हैं
जेल में गाए गए गीतों की तरह उदास हैं
बोझ ढोने वाले पशुओं की तरह सख़्त हैं

तुम्हारे हाथ
भूखे बच्चों के तमतमाए चेहरों की तरह हैं

तुम्हारे हाथ
मधुमक्खियों की तरह दक्ष और उद्योगशील हैं
उन स्तनों की तरह भारी हैं
जिनमें से दूध छलक रहा होता है
कुदरत की तरह जुझारू हैं
अपनी खुरदुरी खाल के भीतर वो
दोस्ती की मुलायमत छिपाए होते हैं
यह दुनिया बैलों के सींग पर नहीं टिकी हुई है
यह दुनिया तुम्हारे हाथों पर नाच रही होती है

और
आह ! मेरे लोगो !
आह ! मेरे लोगो !
वो तुम्हें झूठ की ख़ुराक देते ही रहते हैं
जब तुम भुखमरी में निढाल होते हो
जब तुम्हें रोटी और गोश्त की ज़रूरत होती है
सफ़ेद मेज़पोश से ढकी मेज़ पर
एक बार भी मन भर के खाए बग़ैर
छोड़ देते हो तुम यह दुनिया
और इस दुनिया के फलों से लदे वृक्षों को

आह ! मेरे लोगो !
आह ! मेरे लोगो !
ख़ासकर एशियाई लोगो,
अफ़्रीकी लोगो,
पश्चिमी एशिया के लोगो,
मेरे अपने देश के लोगो,
जो कुल मानवजाति के सत्तर फ़ीसदी से भी
ज़्यादा हैं इस पृथ्वी पर
तुम अनुभवी और कर्मरत हो,
घिसे हुए हो अपने हाथों की तरह
अब भी उन्हीं की तरह जिज्ञासु,
उत्साही और तर-ओ-ताज़ा युवा हो

आह ! लोगो !
आह ! मेरे लोगो ...!

मेरे यूरोप के लोगो !
मेरे अमेरिका के लोगो !
तुम चौकस हो,
तुम हिम्मती हो,
फिर भी अपने हाथों की तरह खोए हुए
फिर भी तुम्हारे हाथों की तरह तुम्हें
बेवकूफ़ बनाया जाता है
फिर भी तुम्हें धोखा दिया जाता है

अगर किसी मनहूस दिन के बाद
रात में चाँद झूठ बोलता है
अगर अलफ़ाज़ झूठ बोलते हैं
अगर आवाज़ें झूठ बोलती हैं
अगर रंग झूठ बोलते हैं
आह, मेरे लोग, मेरे लोग !

अगर एरियल झूठ बोलते हैं
अगर इश्तिहार दीवालों के झूठ बोलते हैं
अगर अख़बार झूठ बोलते हैं
अगर छापाख़ाने झूठ बोलते हैं
अगर सफ़ेद परदों पर थिरकते हुए
लड़कियों के नंगे पाँव झूठ बोलते हैं

अगर प्रार्थनाएँ झूठ बोलती हैं
अगर सपने झूठ बोलते हैं
अगर लोरियाँ झूठ बोलती हैं
अगर शराबघर का संगीत झूठ बोलता है
अगर वे सारे के सारे लोग
जो तुम्हारे हाथों की मेहनत का शोषण करते हैं
और सबकुछ और हर कोई झूठ बोलता है
सिर्फ़ तुम्हारे हाथों को छोड़कर

ये सब तुम्हारे हाथों को
मिट्टी के लोन्दे की तरह दब्बू
अन्धकार की तरह अन्धा
और गडरिये के कुत्ते की तरह
गावदी बनाने के लिए है
इसलिए कि उन्हें बग़ावत से दूर रखा जा सके
इसलिए कि वे हाथ कहीं
मुद्रा हड़पनेवालों के राज़
और उनके अत्याचारों और दमन का
ख़ात्मा न कर डालें

जहाँ हमारा बसेरा है
इस अनित्य और अद्भुत्त दुनिया में
सिर्फ़ चन्द दिनों के लिए ।