भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फुटकर शे’र / नज़्म तबा तबाई" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नज़्म तबा तबाई }} न शोख़ी क हया की वज़अ़ में अब फ...)
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=नज़्म तबा तबाई  
 
|रचनाकार=नज़्म तबा तबाई  
 
}}
 
}}
 +
<poem>
  
  

20:30, 16 अगस्त 2009 का अवतरण



न शोख़ी क हया की वज़अ़ में अब फ़र्क़ आता है।

गु़बार ऊँचा न हो जाय कहीं हम ख़ाकसारों का॥


लिहाज़ इतना अभी तक हज़रते-नासेह का बाकी़ है।

वो जो कुछ हुक्म फ़रमाते हैं, कह देते हैं हम ‘अच्छा’॥


बंदा तो इस इक़रार पे बिकता है तेरे हाथ।

लेना है अगर मोल तो आज़ाद न करना॥


इस छेड़ में कोई जो न मरता है तो मर जाये।

वादा है कहीं और, इरादा है कहीं और॥


क़ाबू से नफ़से-बद को निकलने कभी न दे।

फिर शेर है, जो यह सगे-दीवाना छुट गया॥


लाय़ा है कोई साथ, न ले जायेगा कोई।

दौलत हो और आदते-अहसाँ न हो, तो क्या?


आँखों में पड़के कहती है यह ख़ाके-रफ़्तगाँ।

"सुर्मा ज़रूर दीदये-इबरत में चाहिए"॥


न देख अन्दाज़ आईने में अपना, पूछ ले हमसे।

ज़माने भर से अच्छा और तेरे सर की क़सम अच्छा॥