भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हर सुबह / कन्हैयालाल नंदन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कन्हैयालाल नंदन }} <poem> हर सुबह को कोई दोपहर चाहिए ...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=कन्हैयालाल नंदन
 
|रचनाकार=कन्हैयालाल नंदन
 
}}  
 
}}  
 +
{{KKCatGhazal}}
 
<poem>
 
<poem>
 
हर सुबह को कोई दोपहर चाहिए
 
हर सुबह को कोई दोपहर चाहिए

09:47, 1 जुलाई 2013 के समय का अवतरण

हर सुबह को कोई दोपहर चाहिए
मैं परिंदा हूँ उड़ने को पर चाहिए

मैंने माँगी दुआएँ, दुआएँ मिली
उन दुआओं का मुझ पे असर चाहिए

जिसमें रहकर सुकूँ से गुज़ारा करूँ
मुझको एहसास का ऐसा घर चाहिए

ज़िंदगी चाहिए मुझको मानी भरी
चाहे कितनी भी हो मुख़्तसर चाहिए

लाख उसको अमल में न लाऊँ कभी
शानो-शौकत का सामाँ मगर चाहिए

जब मुसीबत पड़े और भारी पड़े
तो कहीं एक तो चश्मेतर चाहिए