Changes

स्वप्न पट / सुमित्रानंदन पंत

23 bytes removed, 14:49, 26 अप्रैल 2010
{{KKCatKavita}}
<poem>
स्वप्न पट !
ग्राम नहीं, वे ग्राम आज
औ’ नगर न नगर जनाऽकरजनाकर,
मानव कर से निखिल प्रकृति जग
संस्कृत , सार्थक, सुंदर ! सुंदर।
देश राष्ट्र वे नहीं,
जीर्ण जग पतझर आस त्रास समापन,
नील गगन है: हरित धरा:
नव युग: नव मानव जीवन ! जीवन।
आज मिट गए दैन्य दुःख,
सब क्षुधा तृषा के क्रंदन
भावी स्वप्नों के पट पर
युग जीवन करता नर्तन ! नर्तन।
डूब गए सब तर्क वाद,
सब देशों राष्ट्रों के रण; ,
डूब गया रव घोर क्रांति का,
शांत विश्व संघर्षण ! संघर्षण।
जाति वर्ण की, श्रेणि वर्ग की
तोड़ भित्तियाँ दुर्धर
युग युग के बंदीगृह से
मानवता निकली बाहर ! बाहर।
नाच रहे रवि शशि,
दिगंत में,-नाच रहे ग्रह उडुगण ,
नाच रहा भूगोल,
नाचते नर नारी हर्षित मन ! मन।
फुल्ल रक्त शतदल पर शोभित
युग लक्ष्मी लोकोज्ज्वल
अयुत करों से लुटा रही
जन हित, जन बल, जन मंगल !
ग्राम नहीं वे, नगर नहीं वे, --
मुक्त दिशा औ’ क्षण से
जीवन की क्षुद्रता निखिल
मिट गई मनुज जीवन से !से।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits