Changes

|रचनाकार=उमाशंकर तिवारी
}}
{{KKCatKavita}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
जो हवा में है, लहर में हैक्यों नहीं वह बात , मुझमें है?
शाम कन्धों पर लिये लिए अपनेजिन्दगी ज़िन्दगी के रू --रू चलनारोशनी का हमसफर हमसफ़र होनावक़्त उम्र की कन्दील का जलनाआग जो जलते सफ़र में हैक्यों नहीं वह बात मुझमें है।
रोज आग जो जलते सफ़र में हैक्यों नहींवह बात मुझमें है? रोज़ सूरज की तरह उगनाशिखर पर चढ़ना,उतर जानाघाटियों पर में रंग भर जानाफिर सुरंगों से गुजर गुज़र जाना जो हँसी कच्ची उमर में हैक्यों नहीं वह बात मुझमें है।है?
एक नन्हीं जान चिडि़या का
डा़ल से उड़कर हवा होना
सात रंगों की लिये लिए दुनिया
वापसी में नींद भर सोना
 
जो खुला आकाश स्वर में है
क्यों नहीं वह बात मुझमें है।है?
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,818
edits